Saudi Indian Expat : उत्तर प्रदेश के तहसील क्षेत्र धनघटा के डड़वा गांव निवासी 24 वर्षीय युवक पांच साल से सऊदी अरब की जेल में बंद है। पीड़ित पिता जेल में बंद बेटे की रिहाई के लिए दर-दर भटक रहा है। बेटी की शादी की चिंता अलग से सता रही है। बेटे को रिहा कराने के लिए सीएम के दरबार में पहुंच कर गुहार लगा चुका है। बेटे के जेल में होने से घर की माली हालत में बिगड़ गई है।
बेटे से हुई गलती से दुर्घटना
Also Read – Saudi Women Sell : 2 महिलाओं को सऊदी अरब में ‘बेचने’ के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
पीड़ित पिता फूलचंद चौहान ने बताया कि बेटा गोरखनाथ परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी करने के लिए 19 वर्ष की उम्र में वर्ष 2015 में सऊदी अरब चला गया। जहां वर्ष 2016 में एक प्राइवेट स्कूल का वाहन चलाने का काम मिला। बेटा गाड़ी चला रहा था। वर्ष 2018 में उसके स्कूल वाहन से हादसा हुआ। जिसमें नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। तभी से बेटा गोरखनाथ सऊदी अरब की जेल में बंद पड़ा है। बेटे की रिहाई के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद तक से गुहार लगा रहा हूं, लेकिन अभी तक कहीं से कोई आशा की किरण दिखाई नहीं दे रही है।
दो बेटे और इकलौती बेटी में गोरखनाथ तीसरे नंबर का है। बड़ा बेटा विष्णु देव हिमाचल प्रदेश में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। उससे वहीं अपने बच्चों को ही खिला पढ़ा ले, इतना ही काफी है। गोरखनाथ के जेल में होने की वजह से परिवार की माली हालत बदतर हो गई है। बेटे की चिंता में मां-बाप बीमार चल रहे हैं। बेटी नेहा भी शादी करने योग्य हो गई है। इसकी शादी कैसे और कहां से करें, कुछ समझ में नहीं आ रहा है। रोते हुए पीड़ित फूलचंद ने बताया कि बेटे के रिहाई के लिए कहां-कहां दौड़ नहीं लगाया। अधिकारियों के वहां भी प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार की है।
मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
Also Read – Saudi Indian Worker Die : सऊदी अरब में काम कर रहे 49 वर्षीय भारतीय लालमन की मौत
अभी हाल ही में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचकर मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी पीड़ा व्यक्त की तो उन्होंने पूरी बात गंभीरता के साथ सुनी और बाद में ढांढस से बंधाया कि गोरखनाथ की रिहाई के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा। पीड़ित पिता और माता बासमती बेटे के वियोग में हमेशा चिंतित रहते हैं। पूर्व प्रधान हरिश्चंद्र यादव ने बताया कि गोरखनाथ बहुत ही व्यवहार कुशल और अच्छा है, लेकिन सऊदी अरब के कानून के फेर में फंसकर जेल में पड़ा हुआ है। भारत सरकार से पूरे गांव के लोग आग्रह करते हैं कि गोरखनाथ को रिहा कराने का संभव कदम उठाए।
मामले को लेकर डड़वा गांव निवासी फूलचंद चौहान का प्रार्थना पत्र मिला है। जिसमें आगे की कार्रवाई के लिए डीएम को भेज दिया गया है। इसमें डीएम के स्तर से पहल हो रही है। डीएम महेंद्र सिंह तंवर, ने कहा सऊदी जेल में बंद युवक को रिहा कराने की दिशा में सार्थक कदम उठाया जाएगा। इसके लिए जरूरी पत्राचार किया जाएगा। पूरी कोशिश होगी कि युवक की जेल से रिहाई हो जाए।भाजपा विधायक धनघटा के गणेश चंद्र चौहान ने कहा की दिल्ली में सऊदी के दूतावास में जाकर युवक को रिहा कराने का पूरा प्रयास करुंगा। जरूरत पड़ेगी तो विदेश मंत्रालय से भी वार्ता करुंगा। पीएम और सीएम से मिलकर समस्या को रखूंगा। पूरी कोशिश होगी कि जल्द से जल्द इस प्रकरण का निस्तारण हो।