Honda Shine 125: अगर आप बहुत समय से एक ऐसी बाइक लेने का सोच रहे हैं जो बजट में होने के साथ-साथ शानदार लुक में हो तो अब आपका इन्तेजार खत्म होने वाला है हम आपको एक ऐसी ही बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो किफायती के साथ आकर्षक लुक में आती है. हम बात कर रहे हैं-होंडा शाइन 125 (Honda Shine125) बाइक के बारे में. कंपनी ने बाइक को स्पोर्टी लुक में डिज़ाइन किया है साथ ही इसका इंजन भी काफी पावरफुल है. स्पीड की बात करें तो यह 100 km/h है. बाइक का परफॉरमेंस भी काफी बेहतरीन है.
Honda Shine125 के कीमत की बात की जाए तो यह बाइक करीब 80 से 90 हजार रुपये है. लेकिन आप इसे इससे भी कम कीमत में खरीद अपने घर ला सकते हैं. आज के समय में कई ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट है जहां आप मार्केट से बेहद ही कम कीमत में बाइक में खरीद सकते हैं. इन वेबसाइट्स पर इस बाइक के सेकेंड हैंड मॉडल के काफी बेहतरीन डील्स दिए गए है. आइये जानते है उसके बारे में…
Also Read: ये है पेट्रोल और बैटरी से चलने वाला मार्केट का बेस्ट Scooter, कम कीमत में 68 kmpl माइलेज
यहाँ सस्ते में मिल रहा Honda Shine 125
Olx वेबसाइट पर 2014 मॉडल होंडा शाइन 125 (Honda Shine 125) बाइक पर एक बेहद ही आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है. इस बाइक की कंडीशन काफी अच्छी है वहीँ इसे 40,000 किलोमीटर तक राइड की गई है। Honda Shine 125 को आप यहाँ से मात्र 25,000 रुपये में खरीद अपना बना सकते हैं. तो हुआ न ये बेहद ही धमाकेदार ऑफर.
वहीँ दूसरे डील की बात करें तो 2016 मॉडल Honda Shine 125 बाइक को भी आप सस्ते में अपना बना सकते हैं. इस बाइक को आप Olx वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इस बाइक को अब तक 42,865 किलोमीटर तक चलाया गया है सेल में अभी यह मात्र 32,999 रुपये में मिल रही है.
एक और ऑफर की बात करें तो इसी वेबसाइट पर 016 मॉडल Honda Shine 125 बाइक जो की अब तक कुल 28,500 किलोमीटर तक राइड की गई है, 33,500 रुपये में मिल रही है.
इसके अलावा Olx वेबसाइट पर Honda Shine 125 बाइक पर कई बेहतरीन ऑफर मिल रहे है, आप वहाँ जाकर एक बार जरूर चेक करें और अपने मनपसंद बाइक को खरीद कर घर लाएं.
Also Read: बेहद सस्ते में मिल रहा 170km रेंज के वाला ये शानदार Electric Bike, फीचर्स मोह लेगा मन