UAE: यूएई में बीते दिन एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, शारजाह में गुरुवार सुबह एक स्कूल बस की दुर्घटना में तीन छात्र और दो पर्यवेक्षक मामूली रूप से घायल हो गए।
शारजाह पुलिस के अनुसार, बस अचानक से मुड़ गई और ड्रिफ्ट होते हुए फुटपाथ से टकरा गई. जिसके चलते यह दुर्घटना हुई. हादसे में घायल लोगों को हॉस्पिटल लेकर जाया गया. पुलिस ने निजी स्कूल के parents को आश्वासन दिया है कि हादसे के बाद उनके बच्चे सुरक्षित और स्वस्थ हैं।
बनाये गये हैं कड़े नियम
प्राधिकरण ने स्कूल बसों को सावधानीपूर्वक चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया है। संयुक्त अरब अमीरात द्वारा स्कूल बसों के लिए सख्त नियम और कानून बनाये गए है. जिनका पालन करना उनके लिए अनिवार्य होता है।
शारजाह प्राइवेट एजुकेशन अथॉरिटी (एसपीईए) ने पिछले साल 2,000 बसों में कैमरे और सुरक्षा उपकरण (safety devices) लगाए थे। कैमरे माता-पिता को अपने बच्चों की स्कूल आने-जाने के दौरान निगरानी करने की अनुमति देते हैं। महामारी से पहले, बसों में जीपीएस उपकरण भी लगाए गए थे।
Also Read: UAE Ramzan: इस बार का पाक – ए – रमज़ान होगा खास
अरे वाह! अब UAE में कर सकते है VPN का इस्तेमाल, मिली अनुमति
सावधान! UAE में इस Centre पर लगा 10 लाख दिरहम का जुर्माना, जानें क्या होगा असर
Dubai से भारत ला रहें हैं सोना तो हो जाएँ सावधान, भरनी पड़ सकती है मोटी रकम