skip to content

UAE Iphone : दुबई में लांच हुई iPhone 15 की series , भारत से है सस्ता

Priya Jha
2 Min Read

UAE Iphone : Apple ने अपनी बिल्कुल नई iPhone 15 सीरीज की घोषणा की है। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में उद्योग का पहला कलर-इन्फ्यूज्ड बैक ग्लास है, जिसमें शानदार, टेक्सचर्ड मैट फिनिश और एल्यूमीनियम आवरण पर एक नया contoured edge है। बता दे ऐपल आईफोन 15 सीरीज भारत में भी लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज में चार मॉडल को लॉन्च किया गया है। यह मॉडल हैं iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max. इन सभी मॉडल को भारत के साथ ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है।

iPhone 15 को भारत में बनाया जा रहा

Also Read – UAE Unemployment Insurance : बेरोजगारी बीमा registration के लिए नई deadline हुई Announced

ऐसा रिपोर्ट थी कि इस बार iPhone 15 को भारत में बनाया जा रहा है। ऐसे में बहुत सारे लोगों की उम्मीद थी कि सस्ते में iPhone 15 की बिक्री होगी। लेकिन ऐसा हो ना सका, जिसकी वजह से बहुत सारे आईफोन फैंस दुखी है।

सच मायने में आईफोन वैसे तो भारत में बनता है। लेकिन उतना ही सच है कि भारत में आईफोन बनने के बावजूद दुबई से महंगा है। वो भी थोड़ा नहीं, आईफोन 15 प्रो मैक्स का इंडियन प्राइस दुबई से करीब 46 हजार रुपये ज्यादा है। ऐसे में एक्स प्लेटफॉर्म पर यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि आखिर मेक इन इंडिया का फायदा क्या है? जब भारत में बनने के बावजूद आईफोन महंगा हैं, तो फिर न ही बनें, तो क्या फायदा है?

 

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .