Dubai Accident : दुबई में एक चौंकाने वाले एक्सीडेंट की घटना सामने आई है। सोमवार को दुबई में एक फरारी कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद शेख जायद रोड पर भारी ट्रैफिक जाम हो गया। ट्रैफिक जाम की वजह से कुछ देर के लिए यातायात में रुकावट का सामना करना पड़ा। हालांकि एक्सीडेंट इतना भयानक था कि फरारी कार में आग भी लग गई। दुबई से लेकर शारजाह तक लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा।
Also Read – UAE Indian Women : UAE में 29 साल से फंसी है भारतीय महिला, जैसे तैसे कर रही गुज़ारा
काफी ज्यादा ट्रैफिक जमा हो गया
इस फरारी एक्सीडेंट की वजह से काफी ज्यादा ट्रैफिक जमा हो गया। जिसके चलते लोगों को दुबई मरीना से शारजाह तक ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। कई सारे यात्री शाम को 6.30 बजे से जाम में ही फंसे हुए थे। दुबई की सड़क पर हुआ फरारी कार का यह एक्सीडेंट इतना ज्यादा भयानक था कि लग्जरी कार में आग भी लग गई।