UAE – India : भारत ने एक ऐसा फैसला ले लिए है जिसका सीधे असर UAE पर पड़ेगा। बता दे की भारत में आगामी त्योहारी सीजन की वजह से प्याज की कीमतें बढ़ने की संभावना है। इसे देखते हुए भारत सरकार ने शनिवार (19 अगस्त) को प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगा दिया था, जिससे बाजार में नियंत्रित कीमतों पर प्याज की प्रयाप्त मात्रा बनी रहे. सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, 31 दिसंबर तक प्याज के निर्यात पर शुल्क लागू रहेगा. यानी 31 दिसंबर तक अगर कोई व्यापारी अन्य देश को प्याज बेचता है तो उसे शुल्क के रूप में 40 फीसदी सरकार को देना होगा.
खाड़ी देशों में खाद्य महंगाई बढ़ेगी
Also Read – UAE Currency Exchange : अबूधाबी में जारी चेतावनी ,यहां ना करें Currency Exchange
वैश्विक परस्पर निर्भरता के युग में ऊर्जा आपूर्ति से लेकर खाद्य सुरक्षा तक के क्षेत्रों को लेकर किसी भी देश का निर्णय शायद ही उस देश तक सीमित रहता है. प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाने के भारत के कदम का भी असर सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहा है. भारत के इस कदम से अरब दुनिया के वह देश जो मुख्यतः जो प्याज के लिए भारत पर निर्भर हैं, उनके लिए प्याज की आपूर्ति सुनिश्चित करना अब चिंता का विषय बन गया है। अरब देशों को कवर करने वाली वेबसाइट ने के रिपोर्ट के मुताबिक भारत के इस कदम के बाद गल्फ कंट्री के स्थानीय बाजारों को प्याज के कीमतों में संभावित उतार-चढ़ाव के लिए तैयार रहना चाहिए.
पब्लिक पॉलिसी रिसर्च के अर्थशास्त्री अनुपम मनुर के हवाले से वेबसाइट ने आगे लिखा है, “चूंकि खाना पकाने में प्याज का इस्तेमाल बुनियादी खाद्य पदार्थ के रूप में होता है. गेहूं और चावल की आपूर्ति में कमी के कारण बाजार पहले से prices आसमान को छू रहे है। ऐसे में भारत की ओर से लगाया गया निर्यात शुल्क खाड़ी देशों में खाद्य महंगाई को और बढ़ाएगा.”
Also Read – UAE Police Alert : UAE में football Fan पर लगेगा जुर्माना अगर………..
भारत से प्याज लेने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश UAE
यूएई, भारत से प्याज लेने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश है। ऑब्जर्वेटरी ऑफ इकोनॉमिक कॉम्प्लेक्सिटी के अनुसार, हाल के वर्षों में यूएई द्वारा भारत से प्याज खरीदने में और भी वृद्धि दर्ज की गई है. साल 2019 में यूएई ने भारत से 27.7 मिलियन डॉलर का प्याज खरीदा. वहीं, 2020 में यूएई ने 34.8 मिलियन डॉलर का प्याज खरीदा. यूएई ने 2021 में भारत से 41.7 मिलियन डॉलर का प्याज आयात किया. साल 2021 में यूएई भारतीय प्याज का चौथा सबसे बड़ा आयातक देश था. ऐसे में सरकार का ये फैसला सबसे ज्यादा UAE को ही प्रभावित करने वाला है। ऐसे में अब ये देखना होगा की इस मुश्किल दौर में भी क्या भारत और UAE के सम्बन्ध अच्छे रह पाते है या नहीं।