UAE : छोटा परिवार सुखी परिवार, ये नारा भारत में खूब दिया गया. लेकिन एक शख्स ऐसा है, जिसे शायद इस बात से फर्क ही नहीं पड़ता है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि इस व्यक्ति ने एक या दो नहीं, बल्कि 17 महिलाओं संग शादी रचाई है. इन महिलाओं से ये कुल मिलाकर 96 बच्चों का पिता बना है. हैरानी वाली बात ये है कि अभी भी इसने कुछ ऐसा करने का फैसला किया है, जिसकी वजह से वर्ल्ड रिकॉर्ड तक बन सकता है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
96 बच्चों के पिता
Also Read – UAE JOB : आई नौकरी की बंपर Vacancy ,सैलरी सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश
दरअसल, हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं, वो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई शहर के रहने वाले मोहम्मद अल बलूशी हैं. लोग इन्हें सुपर डैड के तौर पर भी जानते हैं. अभी तक 96 बच्चों के पिता बन चुके अल बलूशी चाहते हैं कि वह 18वीं शादी करें और फिर चार बच्चे और पैदा कर 100 बच्चों के पिता होने का रिकॉर्ड बनाए. वर्तमान में उनकी उम्र 77 साल है.
जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि मोहम्मद अल बलूशी ने 17 शादियां की हैं. इसका सीधा मतलब हुआ कि उनका परिवार काफी बड़ा है. उनके परिवार में 96 बच्चों और 17 पत्नियों के साथ कुल मिलाकर 170 लोग हैं. वह सिर्फ बच्चों के पिता ही नहीं हैं, बल्कि उनके पोते और पोतियां भी हैं. पूरा परिवार दुबई के अलग-अलग 17 घरों में रहता है. इस सुपर डैड के सबसे बड़े बेटे की उम्र 56 साल है, जबकि सबसे छोटी बेटी महज 8 साल की है.
100 बच्चे पैदा करने का रिकॉर्ड
Also Read – UAE Golden Visa: आप भी फ्री में पा सकते हैं, यूएई गोल्डन वीज़ा, बस पूरी करनी होगी ये शर्ते
दरअसल, 2013 में मोहम्मद अल बलूशी ने फैसला कर लिया था कि वह 100 बच्चे पैदा करने वाले हैं. उन्होंने कहा था कि जैसे ही वह 100 का आंकड़ा छूएंगे, उसके बाद वह एक भी बच्चा नहीं करने वाले हैं. वर्तमान में अगर उन्हें 100 बच्चे पैदा करने का रिकॉर्ड बनाना है, तो 4 बच्चे पैदा करने होंगे. मगर उनके दो बच्चों की पहले ही मौत हो चुकी है. यही वजह है कि वह अब रिकॉर्ड से 4 कदम दूर हैं. यही वजह है कि अब वह एक और शादी के साथ चार बच्चे पैदा करना चाहते हैं.
मोहम्मद अल बलूशी को बच्चे पैदा करने और उनके पिता बनने का शौक अपने पिता से विरासत में मिला है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि उनके पिता ने चार शादियां की थीं. इन शादियों से उन्होंने कुल मिलाकर 27 बच्चे पैदा किए थे. उन्होंने 110 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा.