UAE JOB : Dubai Holding एक कंपनी है जो अलग अलग बिज़नेस पोर्टफोलियो पर काम करता है। फिलहाल ये कंपनी 7,500 दिरहम की सैलेरी वाला जॉब दे रहा है चलिए उसके डिटेल्स के बारे में आपको बताते है। सबसे पहले बता दे की यह नौकरी Manager , Associate – Tactical Sourcing , Property Management Executive जिसमें आपको बता दे की Manager की पोस्ट के लिए Hiring टीम ने Application लेना बंद कर दिया है। लेकिन अभी भी आपके पास दो vacancy है जिसपर आप Apply कर सकते है। वही अगर आप अप्लाई करना चाहते है तो आप Linkdin पर Dubai Holding के प्रोफाइल पर जाकर वहां से अप्लाई कर सकते है।
Criteria
Also Read – UAE: यूएई में कामगारों को इतने दिन की मिलेगी लम्बी छुट्टी ! नहीं कटेगी सैलरी, Paid Leave
चलिए अब आपको Qualification Requirements के बारे में बताते है। Dubai Holding में जॉब पाने के लिए Applicant के अंदर Role के हिसाब से कुछ Criteria होनी चाहिए।
- Educational Qualifications: आपको जॉब पाने के लिए Roles के हिसाब से आपकी Educational Qualifications होनी चाहिए।
- Relevant Work Experience: अगर आपके पास रिलेटेड जॉब से जुड़े एक्सपीरियंस है तो आपको बेनिफिट मिल सकता है।
- Language Skills: आपको communicative लैंग्वेज आनी चाहिए यदि आपको अरबिक भाषा आती है तो आपको एडवांटेज मिल सकती है।
- Residency or Work Permit: Eligible candidates के पास एक Valid UAE और work permit रेजीडेंसी होनी चाहिए .
- Diversity and Inclusion: Dubai Holding diversity को महत्त्व देता है और इसी के साथ विदेशी ऍप्लिकैंट्स का स्वागत करता है।
Employment Benefits
बता दे आपको Attractive Salaries दी जाएगी साथ ही Affordable Living Costs भी आपको दिया जायेगा। Generous Tax Advantages , Safety and Security इत्यादि आपको दी जाएगी।
Apply कैसे करें
- Dubai Holding’s के official website. को विजिट करें
- “Careers” or “Jobs” section पर जाएँ
- job lists को देखें जो आपके qualifications और interests से मैच खाता हो
- job description और requirements को ध्यान से पढ़ें
- Apply” पर क्लिक करें
- online application form को पूरा भरें फिर सही डिटेल्स के साथ resume/CV Upload कर दे
- फिर एक बार अपने Application को जांचे और अप्लीकेशन सबमिट कर दे