UAE UPI : भारतीय नागरिक संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में अपने मोबाइल फोन से पेमेंट कर खरीदारी कर सकते है। UAE में यूपीआई के जरिए भुगतान कर होती है . बता दें कि यूएई में यूपीआई (Unified Payments Interface) को शुरू करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने मशरिक बैंक के NeoPay के साथ साझेदारी की थी. NPCI और NeoPay के बीच हुई इस पार्टनरशिप से यूएई में भारतीयों को भुगतान करने का एक नया ऑप्शन मिला . इससे न सिर्फ यूएई जाने वाले भारतीय नागरिकों को फायदा हुआ बल्कि वहां रहने वाले लाखों भारतीय लोग भी ऑनलाइन पेमेंट के लिए यूपीआई आधारित मोबाइल ऐप्स जैसे- Bhim, PhonePe, Paytm, Google Pay आदि का इस्तेमाल कर सकते है ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान देना है अगर आप UAE में UPI का इस्तेमाल करते है।
अनजाने यूजर्स को न दे अप्रूवल
यूपीआई पेमेंट के लिए यूजर्स भुगतान के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। वहीँ आपके पास भी UPI Payment Requests आ सकती है। ऐसे में आपको इस रिक्वेस्ट को अप्रूवल नहीं देना चाहिए। ऐसे में जिस यूजर ने आपको यूपीआई पेमेंट के लिए रिक्वेस्ट भेजा है और आप जिन्हे नहीं जानते हैं तो उसे भूलकर भी अप्रूवल न दें। वरना आपके बैंक अकाउंट को खतरा भी होने के साथ कोई ठगी भी हो सकती है।
Also Read – UAE Police Alert : शारजाह में snapchat को लेकर दी गयी चेतावनी
UPI में लेनदेन की सीमा
UPI Person-to-Person (P2P)- एक दिन में प्रति ट्रांजेक्शन ज्यादा से ज्यादा 1 लाख रुपये कर सकते हैं। Allows person-to-merchant (P2M)- व्यक्ति-से-व्यापारी लेनदेन जैसे- स्टॉक मार्केट पेमेंट, क्रेडिट कार्ड पेमेंट आदि के लिए 2 लाख रुपये तक की पेमेंट करने की अनुमति मिलती है। कुछ यूजर्स प्रति दिन अधिकतम 20 यूपीआई लेनदेन ही कर सकते हैं। अगर लेनदेन की सीमा समाप्त हो जाती है तो आप 24 घंटे के बाद ही दूसरा लेनदेन कर सकते हैं।
वेरिफाइड यूजर पर ही करें लेनदेन
यदि आप अपने यूपीआई के ज़रिये किसी अन्य यूजर्स से लेन देन कर रहे हैं तो ऐसे में यह ज़रूर देख ले की आप जिस यूपीआई आईडी को पैसे भेज रहें हैं वो वेरिफाइड यूजर है या नहीं। ये चीज सिर्फ पैसे भेजने के दौरान ही नहीं बल्कि अगर आपके पास कोई पैसे भेजा रहा है तो आपको रिसीवर का भी नाम और यूपीआई आईडी जरूर देख लेनी चाहिए। पैसे भेजने वाला फ्रॉडस्टर भी हो सकता है। इसलिए आपको लेनदेन के दौरान सावधान रहना चाहिए।
यूपीआई के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का करें इस्तेमाल
Also Read – UAE Nepali Winner : यूएई में नेपाली प्रवासी बना विजेता ,जीते साढ़े 4 लाख
UPI प्लेटफॉर्म के माध्यम से पेमेंट करने के लिए आप RUPAY क्रेडिट कार्ड का यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले अपने मौजूदा RUPAY क्रेडिट कार्ड को अपने UPI प्लेटफॉर्म से लिंक करना होगा। इसके बाद आप व्यापारी को भुगतान करने के लिए UPI का इस्तेमाल करते हुए क्रेडिट कार्ड या बैंक का चयन करके पेमेंट कर सकते हैं।
UPI QR कोड स्कैन करते समय ध्यान रखें ये बात
अक्सर लोग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए यूपीआई क्यूआर कोड सेंड कर देते हैं जिसे बिना चेक किए यूजर पेमेंट कर देता है। हालांकि, ऐसी गलती आपके लिए भारी पड़ सकती है। पिछले कई महीनों से क्यूआर कोड स्कैम सामने आ रहें है, जो स्कैन करने पर आपका बैंक खाता खाली कर सकता है। इसलिए जब आप UPI QR कोड यूज करें तो पहले उसकी यूपीआई आईडी देख लें। किसी तरह के डिस्काउंट या अन्य लाभ के लिए अनजान UPI QR कोड को स्कैन न करें। नहीं तो उसका खामियाजा आपको ही भुगतना पड़ेगा।