Vande Bharat Food Menu: वंदे भारत ट्रेन का बदला मेन्यू, अब इन यात्रियों को नहीं मिलेगा नॉनवेज

0
10
Vande Bharat Food Menu
Vande Bharat Food Menu

Vande Bharat Food Menu: सेमी हाईस्पीड से में हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत में भोजन को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी इसको लेकर रेलवे बोर्ड की तरफ से कई बड़े बदलाव किए गए जिससे कि खान पान सेवा सही तरीके से चलाई जा सके। नॉनवेज भोजन को लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें सामने आई थी यात्री शिकायतों को देखते हुए सबसे पहले बोर्ड ने इसकी समीक्षा की फिर कई बिंदुओं पर नियमों में बदलाव के आदेश जारी किए।

इन्हें किया जाएगा शाकाहारी भोजन सर्व

अब बंदे भारत एक्सप्रेस में जिसकी भी करंट बुकिंग होती है उनको नॉनवेज की सुविधा नहीं मिलेगी। चार्ट बनने के बाद से लेकर ट्रेन जाने तक होने वाले करंट टिकटों के यात्रियों को सिर्फ शाकाहारी भोजन ही परोसा जाएगा।रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी करते हुए कहा कि करंट टिकट ट्रेन रवाना हो ने 15 मिनट पहले तक होता है ऐसे में सेवा प्रदाता  के पास  भोजन की व्यवस्था करने के लिए बहुत कम समय बचता है।इसलिए इन टिकटो वाले यात्रियों को शाकाहारी भोजन ही सर्व किया जाएगा।
 रेलवे बोर्ड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर विक्रम सिंह की भी ओर से सभी जोनल रेलवे और  आईआरसीटीसी के  सीएमडी को इसका आदेश पत्र भेजा गया है। पत्र में यह कहा गया है कि वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों के लिए सेवाओं मे सुधार किए जाएं। ऐसे में शिकायतें ना मिले इसके लिए कई उपाय को लागू किया गया है। पत्र में यह कहा गया है की करंट बुकिंग वाले यात्रीयों के लिए वेज या नॉनवेज का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। करंट बुकिंग करने वाले को केवल शाकाहारी भोजन ही परोसा जाएगा।ऐसे में जो 15 मिनट पहले यानी की करंट टिकट की बुकिंग करता है उसे खाने के बारे में एसएमएस के जरिए जानकारी दी जाएगी।