अब UAE में मिल रहा घर बैठे काम करने का मौका

UAE – संयुक्त अरब अमीरात में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। एक रिपोर्ट के अनुसार अब UAE में मिल रहा घर बैठे काम करने का मौका में कई क्षेत्रों में कर्मचारियों की भर्ती की जा रहे है। इनमें कई ऐसे पद है जहां आप वर्क फ्रॉम होम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, कोरोनावायरस के बाद वर्क फ्रॉम होम वाले जॉब की संख्या में भारी गिरावट हुई है लेकिन फिर भी ऐसे कई जॉब पोर्टल मौजूद हैं जहां पर युवाओं के लिए ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम की सुविधा मौजूद है।

Bayt.com में एचआर के डायरेक्‍टर ओला हद्दाद के अनुसार उनकी वेबसाइट पर संयुक्त अरब अमीरात में नौकरी चाहने वालों के लिए घर से काम करने के बहुत से पोस्‍ट्स हैं, जहां एंप्‍लॉयर सक्रिय रूप से विभिन्न रोल के लिए कर्मचारियों की तलाश कर रहे हैं. ज्‍यादातर पोस्‍ट कॉल सेंटर चलाने वालों, मार्केटिंग स्‍पेशलिस्‍ट, सेल्‍स एक्जिक्‍यूटिव, बिजनेस डेवलप्‍मेंट मैनेजर और फाइनेंस ऑफिसर से संबंधित हैं.

नौकरी के लिए चाहिए ये स्किल्स

Also Read – UAE में एक बार फिर से हुआ भयंकर Crime , पिता ने की बेटी की हत्या

वर्क फ्रॉम होम के लिए कुछ स्किल्‍स हैं जरूरी है जैसे – स्‍ट्रांग कम्‍यूनिकेशन ,एडेप्टेबिलिटी ,फ्लेक्सिबिलिटी ,अच्छी बातचीत ,मल्‍टी टॉस्किंग ,अच्छी ऑर्गनाइजेशनल टेक्‍नीक। टेक्‍नोलॉजी/आईटी/मीडिया फील्ड के लिए आपको सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (SaaS) ,व्यवसाय-से-व्यवसाय (B2B) ,सोशल मीडिया स्किल्‍स ,प्रोफेशनल सर्विस अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर, टैली ईआरपी ,क्विक बुक्‍स , इंटेरियर डिजाइन ,होलसेल सेक्‍टर ,डायरेक्‍ट सेल्‍स एवं सेल्‍स मार्केटिंग ,कंज्‍यूमर सर्विस सेक्‍टर ,अरबी भाषा का ज्ञान , द्विभाषी होना आना चाहिए।

Also Read – UAE में अप्रैल महीने में घटा पेट्रोल डीज़ल का दाम, तुरंत चेक कीजिये !

स्किल्स को मिलता है प्रायॉरिटीज़

वर्क फ्रॉम होम की नौकरी को लेकर नजत अब्देलहदी कहते हैं, “रिक्रूटर्स तेजी से बदलती रणनीतियों से मेल खाती स्किल्‍स वाले कर्मचारियों की तलाश में हैं. यूनिवर्सिटी की डिग्री या आपके बेल्ट के तहत कुछ वर्षों का अनुभव होना अब पर्याप्त नहीं है. भीड़ से अलग दिखने के लिए, आपके पास अच्‍छे स्किल्‍स होना चाहिए जो ज्‍यादा प्रोडक्टिवटी और बिजनेस ग्रोथ में मदद करते हैं.,” उन्‍होंने कहा, “स्किल्‍स वास्तव में इतने अहम हो गए हैं कि 2015 से 2022 तक संयुक्त अरब अमीरात में सभी क्षेत्रों में आवश्यक स्किल में औसतन 27% का बदलाव हुआ है, यानी कि स्किल्ड युवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. और, यही कारण है कि नौकरी चाहने वालों को अपनी नौकरी के लिए आवश्यक स्किल्‍स आने चाहिए, तभी उन्‍हें प्रायोरिटी मिलेगी.,आपको बता दे की नौकरियां आपको अलग अलग नौकरी मुहैया कराने वाले वेबसाइट पर मिल जाएगी तो आप जॉब कंसल्टेंसी को चेक आउट कर सकते है।

 

 

Leave a Comment