skip to content

सऊदी अरब के वीज़ा सिस्टम में बहुत बड़ा बदलाव, भारतीयों के बढ़ी मुश्किलें

News Desk
4 Min Read

Saudi Work Visa : दरअसल सऊदी हुकूमत अपने वर्क वीजा सिस्टम को बदलने वाला है. जिससे भारतीयों की मुश्किल बढ़ जायेगी क्यूंकि सऊदी में हज़ारों की संख्या में भारतीय कामगार रहते हैं. हजारों भारतीय अरब प्रायद्वीप में वर्क वीजा के माध्‍यम से रहते हैं, और बहुत-से भारतीयों को वहां आए रोज आवागमन होता है.

नई भर्तियों के लिए 3 स्किल-लेवल

सऊदी किंगडम के राजपत्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी सरकार ने कौशल आधारित भर्ती के लिए नए नियम पेश किए हैं. वहां मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय (MHRSD) ने कुछ क्षेत्रों में नई भर्तियों के लिए 3 स्किल-लेवल तैयार की हैं, ये बदलाव सऊदी मार्केट में कुशल श्रमिकों की पेशेवर क्षमता में सुधार के साथ-साथ उत्पादकता बढ़ाने और अयोग्य श्रमिकों के प्रवाह को कम करने के प्रयासों के चलते किए गए हैं.

प्रस्तावित स्तरों को तीन प्रकार से बांटा गया है : high, medium and low. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सऊदी सरकार ने कुशल श्रमिकों को बढ़ावा देने के लिए 3 कार्य पद्धतियों पर विचार किया और उनकी इंटरनेशनल ट्रेंड्स के साथ तुलना की. सऊदी अरब में भर्ती प्रणाली का विश्लेषण किए जाने के बाद आउटपुट में इस तरह बातें सामने आईं –

कार्यान्वयन योजना
विस्तृत परियोजना चार्टर्स
ऑपरेशनल मॉडल
परफॉर्मेंस इंडिकेटर्स
भर्ती प्रबंधन

इन सब पर सऊदी अरब नए नियमों के तहत वीजा जारी कर सकती है. इस साल की शुरुआत में, वहां के मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय ने अपने कौशल सत्यापन कार्यक्रम के पहले चरण का शुभारंभ किया था. जिसके तहत कुशल कामगारों की प्रैक्टिकल और लिखित परीक्षा कराई जाएगी, जिसके आधार पर वे सऊदी वर्क वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

कार्यक्रम का पहला चरण

प्रारंभिक चरण में कौशल परीक्षण के लिए प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रीशियन और रेफ्रिजरेशन/एयर कंडीशनिंग तकनीशियन सहित पांच व्यवसायों का चयन होगा. इस कार्यक्रम का पहला चरण पाकिस्तान, भारत और बांग्लादेश को ध्‍यान में रखकर शुरू किया गया.

वैसे अब तो सऊदी अरब में सऊदी करण भी शुरू हो गया है. पिछले साल ही सऊदी अरब मानव संसाधन और सामाजिक मंत्रालय ने 6 अप्रैल, 2023 तक 35 फ़ीसद और उसके अगले साल 25 मार्च 2024 तक सऊदी करण 40 फ़ीसद कर लेने का फैसला ले लिया था और अब ये शुरू भी हो चुका है. जी हां महिलाओं की सिलाई की दुकानों का सऊदीकरण, जनशक्ति मंत्रालय ने सूना दिया है.

सऊदी जनशक्ति और समाज कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि महिलाओं की सिलाई की दुकानों का सउदीकरण किया जाएगा। यानी इन सिलायी की दुकानों पर किसी भी प्रवासी महिला को नौकरी नहीं मिलेगी बल्कि सऊदी महिलाये ही काम करेंगी। मगर हां ये निर्णय उन सिलाई की दुकानों पर लागू नहीं होगा जहां पुरुष दर्जी काम कर रहे हैं। यानी पुरुष के दर्ज़ी के दुकानों Mens Tailor शॉप पर सऊदी पुरुष नागरिक और प्रवासी पुरुष दोनों काम कर सकते हैं. उनका सऊदीकरण नहीं होगा।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *