UAE में अप्रैल महीने में घटा पेट्रोल डीज़ल का दाम, तुरंत चेक कीजिये !

UAE Petrol Diesel Prices : संयुक्त अरब अमीरात में अप्रैल महीने का नया पेट्रोल रेट जारी हो चूका है. इस महीने पेट्रोल डीज़ल के दाम में मार्च महीने के तुलना में कमी आयी है. ये कीमत यूएई ईंधन मूल्य समिति ने करी है।

अप्रैल महीने का नया पेट्रोल रेट

यूएई ईंधन मूल्य समिति द्वार की घोषणा के अनुसार, 1 अप्रैल से, सुपर 98 पेट्रोल की कीमत Dh3.01 प्रति litre हो चुकी है, जबकि पिछले महीने Dh3.09 थी। स्पेशल 95 पेट्रोल की कीमत Dh2.90 प्रति लीटर हो चुकी है, जो मार्च में Dh2.97 थी.

वहीं ई-प्लस 91 पेट्रोल की कीमत Dh2.82 प्रति लीटर हो गई है, जबकि पिछले महीने Dh2.90 प्रति लीटर थी. जबकि डीजल का नया दामअप्रैल में Dh3.03 है जिसकी मार्च में कीमत Dh3.14 थी.

Leave a Comment