Oman – ओमान में फंसी महिला को बचा लिया गया हैजो वहां दिसंबर 2022 से फांसी थी । दरअसल खाड़ी देशों में काम करने की इक्छा रखने वाले कई लोगों के साथ इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं जिनमें वो एजेंट की धोखाधड़ी के शिकार हो जाते है और जिसके कारण लोगों की जान मुश्किल में फंस जाती है। ठीक ऐसा ही कुछ एक पंजाबी महिला के साथ हुआ था जो ऐसी ही धोखाधड़ी की शिकार हो गई है । दरअसल महिला का नाम Swaranjit Kaur है जिससे ट्रैवल एजेंट ने बढ़िया नौकरी का वादा देकर उससे बेच दिया था।
महिला को 80,000 में बेच दिया
Also Read – UAE के यात्री से 9000 ग्राम का सोना बरामद
बताते चलें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 41 वर्षीय पीड़ित Swaranjit Kaur को एजेंटों की चंगुल से बचा निकाल लिया गया है। पीड़िता जब दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरी तो उन्हें जो राहत मिली होगी उसे शायद ही शब्दों में बयां कर सकता है। महिला ने अपनी आपबीती सुनाई उसने बताया की एजेंट ने उन्हें Rs 80,000 में बेच दिया था। महिला ने आगे बताया कि उनके पति एक मजदूर है। उनकी चार बेटियां और एक बेटा है। पैसे की तंगी के कारण उसने विदेश जाकर काम करने का फैसला लिया। इसी दौरान उन्हें ट्रैवल एजेंट ने Muscat में अच्छी सैलरी पर नौकरी का प्रलोभन दिया। दरअसल, वह एजेंट एक फ्रॉड था। महिला फ्रॉड के झांसे में आ गई जिसके बाद उस फ्रॉड एजेंट ने ओमान में महिला को घरेलू कामगार के तौर कर बेच दिया। जिसके बाद उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा। महिला को घंटों घर के कामकाज करने पड़ते थे।
Also Read – UAE के यात्री से 9000 ग्राम का सोना बरामद
भारतीय दूतावास ऑफिस पहुँच मिली मदद
लगातार काम करने के कारण उनका स्वास्थ्य गिरता गया और वह बीमार पड़ गई। महिला अपने घर लौटना चाहती थी लेकिन ना ही टिकट के पैसे नहीं थे और ना ही कोई सुविधा। यहां तक की महिला की मदद एजेंट ने भी मदद नही कि। लेकिन महिला ने हार नहीं मानी और जैसे तैसे करके वो भारतीय दूतावास ऑफिस पहुँच गई और वहां से धीरे धीरे लोगों ने उनकी मदद की और फाइनली वह भारत लौटने में सफल हो पाई हैं। उन्होंने यह बताया कि ओमान में ऐसी कई महिलाएं हैं जो इसी तरह से फंस गई हैं और उनकी मदद के लिए वहां कोई नहीं है।