Laptop: आजकल लैपटॉप का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं ऐसे में यह सबसे जरूरी गैजेट बन चुका है। इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन उसका ख्याल नहीं रखते जिसकी वजह से ये जल्दी गंदा और खराब हो जाता है। लेकिन इसका ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है क्योंकि यह सामान हम रोज-रोज नहीं ले सकते। ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिसके जरिए आप अपने लैपटॉप को लंबे समय तक नए जैसा रख सकते हैं। चलिए जानते हैं…
सफाई पर दे ध्यान
लैपटॉप को साफ रखने के लिए इसे एक सॉफ्ट क्लॉथ का उपयोग करके स्क्रीन, कीबोर्ड, और लैपटॉप के अन्य हिस्सों को साफ करें लैपटॉप की सफाई इसे बंद करके ही करें। लैपटॉप को लंबे समय तक नया रखने के लिए इसकी सफाई करना बेहद जरूरी है।
Also Read: बंपर सेल! महज 9,990 में घर लाये ये शानदार Laptop, इस वेबसाइट पर मिल रही 50% की बम्पर छूट
वायरस स्कैन
लैपटॉप को रोज एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के साथ स्कैन करें ताकि कोई भी कीबोर्ड या इंटरनेट के माध्यम से आने वाले वायरस और मैलवेयर को डिटेक्ट किया जा सके। इससे आप साइबर क्राइम से भी बच सकते हैं।
माउस और चार्जर को भी रख साफ
लैपटॉप के साथ माउस और चार्जर जैसी एसेसरीज होती है तो इस बात का ध्यान रखें कि जब हम लैपटॉप को चार्ज कर रहे हैं या फिर माउस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसकी पोर्ट गीली ना हो। लैपटॉप के चार्जर और माउस की भी हमें अच्छे से सफाई करनी चाहिए ऐसा करने से कनेक्टिविटी में दिक्कत नहीं होगी।
Also Read: ₹15000 से कम में मिल रहा 86 हजार का Samsung फोन, Flipkart के ऑफर ने मचाया धमाल, ऐसे उठायें फायदा
किस जगह पर रखें लैपटॉप
लैपटॉप को हमेशा स्थिर और ठंडे जगह पर ही रखें। लैपटॉप को अधिक गर्मी और ठंडी से बचना चाहिए। अगर आपका लैपटॉप ज्यादा गर्म हो गया है तो उसे ठंडा करने के लिए पंखे या फिर कूलर का इस्तेमाल करें।
बैटरी का रखें ध्यान
लैपटॉप की बैटरी को नियमित रूप से चार्ज करें और इसे अधिक गर्मी से बचाए। लैपटॉप फुल चार्ज होने के बाद चार्ज हटा दें। और चार्ज में लगाकर लैपटॉप चलाना थोड़ा अवॉइड करें।