Sale: हर कोई चाहता है की उसे अच्छे से अच्छा सामान सस्ते में मिल जाये. इसीलिए वो सेल का इन्तेजार भी करते हैं. अगर आप भी सेल का इन्तेजार कर रह रहे हैं तो अब आपका इन्तेजार खत्म हो चूका है. क्योंकि एक वेबसाइट पर एक धमाकेदार सेल चल रही है. जिसमें आप आधी कीमत में कोई भी सामान खरीद सकते हैं. बता दें यह सेल Amazon और Flipkart पर नहीं चल रही है. यह सेल Vijay Sales प्लेटफॉर्म पर शुरू हुई है.
Vijay Sales ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मौजूद है. Vijay Sales के पोर्टल पर डिटेल्स दी गई है. यहां Vijay Sales mega Monsoon Sale की शुरुआत हुई है. यहां सेल के दौरान 50 पर्सेंट तक का डिस्काउंट दिया जाता है.
Also Read: लूट लो ऑफर! ₹42000 सस्ता मिल रहा 108MP कैमरे वाला प्रीमियम Samsung फोन, ख़रीदने के लिए उमड़ी भीड़
बैंक ऑफर्स का भी मिल रहा है फायदा
Vijay Sales में चल रही सेल के दौरान यूजर्स बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं. यहाँ DFC Bank, Yes Bank, OneCard आदि पर 7.5 पर्सेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस मानसून सेल में आपको कई महंगे सामन बेहद सस्ते में मिल जायेगा. हालाँकि अभी तक इस सेल के के डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
मानसून सेल में यूजर्स वॉशिंग मशीन, वॉशर ड्रायर, वॉटर प्यूरी फायर, हेयर ड्रायर, Air Fryers, गार्मेट स्टीमर और आयरन, डिह्यूमीडिफायर जैसे कई आइटम पर भारी भरकम छूट दी जायेगी. बता दें सभी आइटम को अलग-अलग कैटेगरी में लिस्टेड किया है. सभी कैटेगरी की शुरुआती कीमत को भी लिस्टेड किया गया है.
Also Read: सिर्फ 960 रुपए में One Plus का यह तगड़ा फोन खरीदने का ऑफर! वहीँ सैमसंग पर भी जबरदस्त छुट
इन आइटम्स पर भी बड़ी छूट
विजय सेल्स की मानसून सेल में वॉटर गीजर को भी लिस्टेड किया गया है इसका मतलब है की इस सेल में आप बेहद सस्ते में वाटर गीजर अपने घर ला सकते हैं.
विजय सेल्स की इस सेल में सैंडविच और टोस्टर मेकर पर भी बड़ी छूट दी जायेगी. यह आपको यह 1199 रुपये से ही मिल जायेगी.