OnePlus: अगर आप एक OnePlus का फोन खरीदने के लिए इन्तेजार कर रहे थे तो अब आपका इन्तेजार जल्द ही खत्म होने वाला है. क्योंकि OnePlus के फोन पर भारी छूट मिल रही है. अभी Amazon Monsoon Mobile Mania सेल चल रही है जिसमें OnePlus Nord 3 पर भारी भरकम छूट दी जा रही है. जिससे आप इस फोन को बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं. जी हाँ, इस सेल में आप OnePlus Nord 3 फोन को 20,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. बता दें फोन की असल कीमत 33,999 रुपये है.
14,001 रुपये सस्ते में मिल रहा OnePlus Nord 3
वनप्लस नॉर्ड 3 का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 33,999 रुपये में लॉन्च हुआ था जो अभो अमेजन पर चल रही धमाके की सेल में मात्र 19,998 रुपये में मिल रही है. यानी सीधे 14,001 रुपये कम में. इसमें आप ग्रे कलर वेरिएंट को खरीद सकते हैं. इसके अलावा अमेजन इस फोन पर बैंक ऑफर भी दे रहा है. जिसका लाभ उठाते हुए आप इसको 1500 रुपये तक कम कर और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर के बाद इसकी कीमत सिर्फ 18,498 रुपये हो जायेगी.
Also Read: लूट लो ऑफर! ₹42000 सस्ता मिल रहा 108MP कैमरे वाला प्रीमियम Samsung फोन, ख़रीदने के लिए उमड़ी भीड़
OnePlus Nord 3 की खासियत
चार्ट
डिस्प्ले | 6.74 इंच फ्लूइड AMOLED पैनल, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज, HDR10+ सपोर्ट, Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्टेड |
रैम + स्टोरेज | MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट, Mali-G710 MC10 GPU, 16GB रैम, 256GB स्टोरेज |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 14 पर आधारित OxygenOS |
बैटरी | 5,000 एमएएच बैटरी, 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग, अलर्ट स्लाइडर इंटेग्रेटेड |
सुरक्षा और कनेक्टिविटी | अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.2 |
कैमरा | ट्रिपल रियर कैमरा: 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड, 2 मेगापिक्सेल इन-डेप्थ, OIS सपोर्ट |
सेल्फी कैमरा: 16 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा |
डिटेल
डिस्प्ले- वनप्लस नॉर्ड 3 में 6.74 इंच का फ्लूइड एमोलेड पैनल है, जो रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज के साथ आता है। डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट भी दिया गया साथ यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है।
रैम + स्टोरेज- स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 और माली-G710 MC10 जीपीयू के साथ 16GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आपको मिलेगा. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस पर काम करता है.
बैटरी- फोन में 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसमें अलर्ट स्लाइडर भी दिया गया है। इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ वाई-फाई डायरेक्ट और ब्लूटूथ 5.2 भी है।
कैमरा- फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड सेंसर और OIS सपोर्ट वाला 2 मेगापिक्सेल का इन-डेप्थ सेंसर है। वहीँ सेल्फी के लिए, स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सेल का बड़ा फ्रंट कैमरा है।