Umrah Pilgrims : सऊदी अरब की एक खबर तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमे एक टैक्सी ड्राइवर उमराह तीर्थयात्री से ज़्यादा पैसा वसूल रहा है और सुरक्षा अधिकारी उस टैक्सी ड्राइवर को रोक रहे हैं. इस खबर के फैलने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने विदेशी पर्यटकों की मदद करने के लिए ट्रैफिक अधिकारी की तारीफ की है।
Also Read : सऊदी में हुई थी भारतीय प्रवासी की मौत ,57 दिन बाद घर लौटेगा शव , पत्नी बेटी बेखबर
दरसअल ये टैक्सी ड्राइवर एक अमीराती नागरिक है जो ज़्यादा पैसा वसूलने में लगा हुआ था. ड्राइवर ने यह सोचकर ऐसा किया कि विज़िटर एक अजनबी था, थोड़ी दूरी के लिए 30 रियाल का टैक्सी किराया मांग लिया उमराह तीर्थयात्री पता थोड़े होगा किराया कितना है. इसलिए सुरक्षा अधिकारी बीच में आकर टैक्सी ड्राइवर को रोकने लगा !
पास में खड़ा सुरक्षा अधिकारी जो इन शब्दों को सुन रहा था वह हैरान रह गया और उसने टैक्सी ड्राइवर पर गुस्सा करने लगा और उसे मना करने लगा ज़ायदा पैसा ज़्यादा भाड़ा लेने पर! सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि आप इतनी कम दूरी के लिए 30 रियाल कैसे मांग सकते हैं?” जबकि भाड़ा सिर्फ दस रियाल है। मस्जिद अल हराम के आसपास सऊदी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। वह रमजान के दौरान उमराह तीर्थयात्रियों का मार्गदर्शन भी कर रहे हैं। इसलिए टैक्सी ड्राइवर की मनमानी चल नहीं पायी !
एक जानकारी आपको उमराह को लेकर देदे की सऊदी सरकार ने हाल ही में रमजान को लेकर फैसला लिया की अब एक ही लोग बार बार उमराह करने नहीं जा पाएंगे बल्कि यह मौका आपको एक बार ही मिलेगा। रमजान के पवित्र महीने के दौरान आसानी और आराम से उमराह करने के लिए सऊदी अरब में अन्य सभी तीर्थयात्रियों को समान अवसर देने की घोषणा की गई थी। यह फैसला इसीलिए लिया गया था ताकि सभी लोगों को उमराह करने का सामान अवसर मिले रमजान के दौरान।
Also Read : जेद्दाह से मक्का जाते हैं तो इसका किराया आपको कितना देना होगा