सलमान खान ने सऊदी अरब राजा को दिया बहुत बड़ा तोहफा !

Slaman Khan : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म के चलते limelight में बने हुए हैं. उनकी एक मूवी किसी का भये किसी की जान ! ईद में रिलीज़ होने वाली है और उसी मूवी का एक गाना हाल ही रिलीज़ हुआ है Bathukamma ! जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे है. ‘किसी का भाई किसी की जान’ के गाने बथुकम्मा में सलमान खान साउथ इंडियन लुक में नजर आ रहे हैं.

Also Read : सऊदी में हुई थी भारतीय प्रवासी की मौत ,57 दिन बाद घर लौटेगा शव , पत्नी बेटी बेखबर

इसके अलावा उनके साथ शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम भी दिख रहे हैं. सभी ने साउथ इंडियन आउटफिट्स कैरी किया है. जो फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. इन सब के बीच अभिनेता सलमान खान ने सऊदी अरब के शाही दरबार में मंत्री तुर्की अललशिख को अपनी बनाई एक पेंटिंग तोहफे में दी है, सलमान खान के इस भेजे गए खूबसूरत तोहफे पर सऊदी मंत्री अललशिख ने उनको धन्यवाद कहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि इस पेंटिंग को वह सलमान के ऑटोग्राफ वाले गिटार के ठीक पास में रखेंगे।

इस पेंटिंग के लिए वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं। अललशिख के इस ट्वीट का सलमान खान ने भी जवाब दिया है। सलमान ने ट्वीट कर कहा, धन्यवाद मेरे भाई तुर्की, मैं वास्तव में सराहना करता हूं कि आपको पेंटिंग पसंद आई…रमजान करीम। आशा है कि आप जल्द ही मिलेंगे। आप सभी के स्वास्थ्य की कामना…” सलमान खान का यह पोस्ट सुर्खियों में है और लोग इसपर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं।

बताते चलें कि इससे पहले ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के तीन सॉन्ग्स रिलीज हो चुके हैं, जिसमें ‘नइयो लगदा’, ‘बिली बिली’ और ‘जी रहे थे हम’ शामिल हैं. सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. इसमें जगपति बाबू, विजेंद्र सिंह, अभिमन्यू सिंह, जस्सी गिल और विनाली भटनागर जैसे सितारे भी नजर आएंगे. ये फिल्म ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी और यह दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज की रिलीज़ होगी.

Also Read : रमजान के दौरान उमराह को लेकर सऊदी सरकार का बड़ा फैसला , जाने

Leave a Comment