सऊदी अरब में सालों पहले हुई थी हत्या , अभी तक भारत नहीं लौटा शव

Saudi Arab – उन आँखों को अब सुकून मिलेगा जो अपने परिजन के अंतिम दर्शन के लिए तरस गए थे। मोहल्ला मेहमान शाह निवासी आलम का शव एक साल के बाद घर भेजे जाने की संभावना आखिरकार बन रही है। आलम के भाई मोहम्मद आफताब लगातार भारतीय दूतावास के अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं। आफताब के अनुसार, भाई की हत्या की गई थी जिसकी वजह से जांच प्रक्रिया पूरी होने में वक़्त लग गया जिसके बाद कुछ प्रक्रिया बही भी बांकी है जिसे पूरा होने के बाद सऊदी सरकार शव को घर भेज देगी।

30 मार्च 2022 को हुई थी हत्या

वर्ष 2013 से मोहम्मद आलम सऊदी अरब में रहकर एक कंपनी में काम करते थे। 30 मार्च 2022 को उसकी हत्या कर दी गई थी । उनके परिजनों को जानकारी हुई तो मृतक के भाई आफताब आलम ने शव को भारत लाने का प्रयास शुरू किया। भारतीय दूतावास से संपर्क के बाद अरब के अधिकारियों से बातचीत कर भी मदद मांगी।

आफताब के अनुसार, भारतीय दूतावास ने शव को भारत लाने के लिए जो भी धनराशि थी जमा कर दी है। इसका भुगतान उन्हें नहीं करना पड़ा। भाई मोहम्मद आलम की हत्या के चलते शव को भारत लाने में देरी की जा रही है। जांच के दौरान जिस स्थान पर आलम रहते थे, वहां के दो लोगों को हिरासत में लिया है। जांच के बाद ही शव को भेजने का अधिकारियों ने वादा किया है। इधर, आफताब समेत पूरा परिवार रमजान के महीने में इबादत कर रहा है।

 

Leave a Comment