UAE – यूएई ने उन अमीरातियों के लिए दिशानिर्देश जारी किये है जो रमजान के पाक महीने में उमराह करने जा रहे है। विदेश मंत्रालय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग ने उमराह करने जा रहे अमीराती के लिए यात्रा दिशानिर्देश जारी किए हैं। तीर्थयात्रियों से सऊदी अरब के इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म नुसुक पर पंजीकरण यानी की रजिस्ट्रेशन करने का आग्रह किया गया है, ताकि उमराह अनुमति के लिए आवेदन किया जा सके और यदि कोई हो तो यात्रा निर्देश की जांच की जा सके।
ऐप को स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रियों को सेवाएं प्रदान करने के लिए नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। वही नुसुक तीर्थयात्रियों को मक्का में ग्रैंड मस्जिद की क्षमता के आधार पर उमराह करने के लिए उपलब्ध तिथियों को खोजने में मदद करता है। एप को एपल स्टोर और गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है। वही अमिरतियों से और भी निवेदन किये गए हिअ क्या चलिए बताते है।
तवाजुडी ऐप पर पंजीकरण की आग्रह
एक राज्य समाचार एजेंसी ने बताया कि मंत्रालय ने अमीरातियों से तवाजुडी ऐप पर पंजीकरण यानी की रजिस्ट्रेशन कराने का भी आग्रह किया है। यह पोर्टल विदेश में मंत्रालय और उसके मिशनों की मदद करता है। आपात स्थिति और संकट के मामलों में अमीराती के साथ संवाद यानी की बातचीत करनवाने में मदद करता है । वही मंत्रालय के 24 घंटे के आपातकालीन नंबर जारी किया है नंबर है 0097180024 जिस पर आप मुश्किल वक़्त में कॉल कर सकते हैं।
इस नंबर पर अमीराती आपात स्थिति में मदद की मांग सकते हैं, यहां आपात इस्थिति कहने का मतलब है जैसे आपकी यूएई पासपोर्ट की चोरी हो जाना , या उसके क्षति या समाप्ति के मामले में ई-रिटर्न दस्तावेज़ की आवश्यकता होना, या यदि कोई बच्चा विदेश में पैदा हुआ और परिवार तुरंत देश लौटना हो । इन तमाम परिस्थितियों में यह ऍप आपकी मदद करेगा। इसके साथ ही लोगों को यह भी सलाह दी गई है कि वे सार्वजनिक क्षेत्रों में बड़ी रकम साथ न ले जाएं और अपने आईडी और पासपोर्ट की प्रतियां यानी की कॉपी अपने साथ रखें।
सऊदी अरब ने बदला उमराह का नियम
आपको बता दे की सभी सऊदी अरब उमराह करने जाते है। सऊदी सरकार ने हाल ही में रमजान को लेकर फैसला लिया की अब एक ही लोग बार बार उमराह करने नहीं जा पाएंगे बल्कि यह मौका आपको एक बार ही मिलेगा। रमजान के पवित्र महीने के दौरान आसानी और आराम से उमराह करने के लिए सऊदी अरब में अन्य सभी तीर्थयात्रियों को समान अवसर देने की घोषणा की गई थी। यह फैसला इसीलिए लिया गया था ताकि सभी लोगों को उमराह करने का सामान अवसर मिले रमजान के दौरान। वही अमीरातियों के लिए दिशानिर्देश जारी किया है। जिसमें अमीरातियों से तमाम आग्रह किये गए है।