सऊदी में हुई थी भारतीय प्रवासी की मौत ,57 दिन बाद घर लौटेगा शव , पत्नी बेटी बेखबर

UAE – भारतीय प्रवासी सुरेश मेहता की मौत 22 जनवरी को ही सऊदी अरब में हो गई थी। 57 दिनों के बाद विदेश में मृत मजदूर का शव को घर लाए जाने की उम्मीद बढ़ी है । भारतीय प्रवासी सुरेश मेहता थाना क्षेत्र के बलियारी पंचायत अंतर्गत भिलमा गांव निवासी बातए जा रहे है। वह मजदूरी करने वहां गया था । उसकी मौत की सूचना कंपनी ने मेल कर परिजनों को दी थी । मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है ।

मजदूर की मौत के 57 दिन गुजरने के बाद भी शव घर नहीं आ सका । बताया जाता है कि प्रवासी सुरेश के परिवार में एकलौता कमाने वाला था , परिवार में पत्नी समेत कुल 3 बच्चे है जिनके नाम पत्नी दुर्गावती , पुत्री काजल , पुत्र विशाल व शिवराज है ।

बेटी की शादी करने का चाहता था शख्स

Also Read – भारत के इस चीज़ पर सतर्क हुआ सऊदी अरब , लगा दी प्रतिबन्ध ,अब क्या करेगा भारत

मामले को लेकर बतया जा रहा है की सुरेश परिजनों के भरण पोषण व अपनी बेटी काजल के शादी करने के जुगाड़ में कमाने के लिए विदेश गया था । वही अभी तक सुरेश की पत्नी व बेटी को सुरेश की मृत्यु की खबर नहीं दी गई है । परिजनों ने उन्हें यही कहा है कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं । उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है । वह फोन से बात करने की भी स्थिति में नहीं हैं ।

हाल फिलहाल में उन्हें कहा गया है कि उसी हालत में उन्हें घर लाया जा रहा है । हाल ही में युवा समाजसेवी दृष्टि यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान सचिव शशांक शेखर के द्वारा ट्विटर अकाउंट व अन्य माध्यमों से प्रयास किए जाने के बाद मृतक के भाई ने मुख्यमंत्री और सीएम से भी पूरा वाकया बताकर मदद की गुहार लगाइ थी ।

Also Read – सऊदी अरब के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिल रहा तोहफा !

सऊदी अरब से 30 मार्च को पहुंचेगा भारत

वहां से श्रम विभाग के हवाले से सऊदी अरब की सरकार और सुरेश के नियोक्ता कंपनी से बात कर पूरे मामले को लाइनअप किया गया है। उम्मीद है मृतक सुरेश का शव सऊदी अरब से 30 मार्च को हवाई जहाज से मुंबई लाया जाएगा । मुंबई से दूसरी उड़ान से उसे पटना लाया जाएगा । वहीं पटना से सरकारी एंबुलेंस से शव को मृतक के घर लाया जाएगा । शव के 31 मार्च या पहली अप्रैल को घर पहुंचने की उम्मीद है ।

 

Leave a Comment