Saudi Job Scam : कई लोगों का सपना होता है विदेश में जाने का। कुछ लोग जानकारी के आभाव में किसी भी दलाल के चक्कर में फंस जाते है और ठगी के शिकार हो जाते है। ऐसा ही एक खबर उत्तर प्रदेश से निकलकर सामने आई है। जहां से सऊदी अरब में नौकरी दिलवाने के नाम पर 1.10 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। सैदनगली क्षेत्र के गांव जीहल निवासी शाहरुख ने बताया कि जान पहचान के दो लोगों ने सऊदी अरब भेजने व वहां नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख दस हजार रुपये की मांग की। उसकी बातों पर विश्वास करने के बाद उसको रकम खाते में ट्रांसफर कर दी। तीन माह बाद सऊदी भेजने का वादा किया था। लेकिन समय बीतने के बाद भी सऊदी नहीं भेजा। आरोप है कि रुपये वापस करने की मांग की तो आरोपियों ने मारपीट की और अंजाम भुगतने की धमकी दी है। जिसके बाद पीड़ित कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
महिला ने गवाएं 3.68 लाख
Also Read – Saudi : चार दिन से भूखे बिना नहाय , कचरे में मिला भारतीय
14 मई को ही ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला ने 3.68 लाख रुपये की ठगी का केस दर्ज कराया। मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र निवासी विधवा महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा था कि उसके दो बेटों की सऊदी अरब में नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपितों ने उससे 3.68 लाख रुपये ठग लिए। महिला की शिकायत पर कटघर पुलिस ने दो नामजद आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी ।
थाना कटघर क्षेत्र के मोहल्ला सिद्दीकी कालोनी रामपुर दोराहा निवासी राजदा की तहरीर पर पुलिस ने संभल के असमोली निवासी इकराम व डिलारी के रतुपुरा निवासी अलीमुद्दीन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। राजदा के अनुसार 8 माह पूर्व आरोपी इकराम उनके घर आया और कहा कि तुम्हारे दोनों बेटों फैजान व मोईन रजा की सऊदी में नौकरी लगवा देगा। इकराम ने ही राजदा को अपने साथी अलीमुद्दीन से फोन पर संपर्क कराया और दोनों के टिकट और वीजा के एवज में दो लाख रुपये की बात कही। बेटों की नौकरी के लिए महिला ने अपने गहने बेच के कुल 3 लाख 68 हजार रुपये आरोपियों को दे दिए। रकम देने के बाद आरोपियों ने 10 दिसंबर 2022 को महिला के व्हाट्सएप पर टिकट व वीजा भेजा, जिसमें 31 दिसंबर को सऊदी अरब जाने का टिकट था। जब महिला ने जानकारी कराई तो पता चला कि वह टिकट और वीजा फर्जी है। बाद में काल करने पर आरोपी अलीमुद्दीन जल्द ही सऊदी भिजवाने का भरोसा दिया। इसके बाद आरोपितों ने फोन भी रिसीव करना बंद कर दिया। जिसके बाद महिला ने थाने में तहरीर दी। वही आपको बता दे ऐसे कई मामले आय दिन आते रहते है ऐसे में लोगों को अधिक सतर्क होने की जरुरत है।
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?