Hajj 2023 : अगर आप भारत से सऊदी अरब हज यात्रा पर जा रहा है तो ये खबर आपके के लिए है। अगर आप ईस बार हज पर जा रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने की जरुरत है। हज यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह अपने साथ नियमित सामान ही ले जाय। आपको अपने सामान के वजन का खास ख्याल रखना है। ऐसा इसलिए है क्योंकि Kerala State Haj Committee के द्वारा हज के लिए टिकट बुकिंग कराने वाले यात्रियों को 47 kilogram का बैगेज साथ ले जाने की अनुमति है। इस निर्धारित वजन के आलावा आप सामान नहीं ले जा सकते है।
बैग के डायमेंशन का भी रखें ख्याल
Also Read – सऊदी की जेल में बंद भारतीय प्रवासी को मिली रिहाई जाने कैसे ?
Committee के तरफ से कहा गया है कि यात्री अपने साथ अधिकतम 20 किलो का दो check-in baggage ही ले जा सकता है। इसके अलावा यात्री केबिन बैग भी लेकर जा सकता है जिसका वजन 7 किलो से कम होना चाहिए। वही यात्री इस बात का भी ख्याल रखना होगा की वह जो सूटकेस अपने साथ लेकर जा रहा है उसकी लंबाई 75 centimetres से अधिक नहीं होनी चाहिए। चैड़ाई 55 centimetres से अधिक नहीं होनी चाहिए साथ और हाइट 28 centimetres से अधिक नहीं होनी चाहिए। केबिन बैग की बात करें तो लंबाई 55 centimetres से अधिक नहीं होनी चाहिए। चैड़ाई 40 centimetres से अधिक नहीं होनी चाहिए साथ और हाइट 23 centimetres से अधिक नहीं होनी चाहिए। नहीं तो आपको बैग नहीं ले जाने दिया जायेगा।
जम जम के पानी के लिए निर्देश
Also Read – Saudi : बिकनी में दिखी रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड , तोड़ा सऊदी का कानून
वही आपको बता दे की Saudi Ministry of Hajj and Umrah के द्वारा यात्रियों के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि तीर्थयात्री अपने साथ जमजम का पानी लेकर जाना चाहते हैं उन्हें कुछ जरूरी निर्देशों का पालन करना पड़ेगा । प्रत्येक उमराह यात्री को अपने साथ केवल एक बॉटल जमजम का पानी ले जाने की अनुमति है। जमजम का पानी 5 लीटर के बॉटल में होने चाहिए। Nusuk एप्लीकेशन के द्वारा उमराह पंजीकरण का प्रूफ प्रस्तुत करना होगा। हज और उमराह के लिए Nusuk एक राष्ट्रीय ऑनलाइन प्लेटफार्म है। जमजम का पानी बॉटल मेन सेल पॉइंट से खरीदा गया होना चाहिए। ज़मज़म का पवित्र पानी लोगों को बीमारियों से ठीक करता है। यह पवित्र पानी है। इसे यात्री मक्का में हज से लौटते समय अपने घर ले जाते हैं।