skip to content

Saudi Indian Expat Mairrage : सऊदी में प्रेमी ,फ़ोन पर ही निकाह करने की युवती की जिद्द

Priya Jha
4 Min Read

Saudi Indian Expat Mairrage : भारत के उत्तरप्रदेश से एक अजीबो गरीब मामला निकलकर सामने आया है जहां सूरजननगर रोड स्थित एक गांव में प्रेमिका प्रेमी के घर की चौखट पर जा बैठी है । प्रेमी सऊदी अरब में होने के चलते वह मोबाइल पर ही निकाह करने की जिद पर अड़ गई है । इससे युवक के परिजनों में हड़कंप मच गया है । लड़की के परिजन सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे, लेकिन वह अपने प्रेमी से निकाह की जिद पर अड़ी रही। हलाकि काफी मस्कत के बाद युवक से निकाह का आश्वासन मिलने पर युवती मायके चली गई।

युवक घर वालों में हड़कंप

Also Read – Saudi Riyal Rate : रियाल की दरों में भारतीय मुद्रा के हिसाब से बढ़ोतरी , जाने कितना बढ़ा और घटा

बताया गया कि यह मामला ठाकुरद्वारा सूरजननगर रोड स्थित शरीफनगर गांव का है। यहां की युवती का काफी समय से अपने पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस बीच युवक नौकरी करने के लिए सऊदी अरब चला गया। बताया जाता है कि प्रेमी युगल की प्रतिदिन मोबाइल पर बात होती थी। किसी बात को लेकर दो दिन पूर्व मोबाइल पर दोनों में झगड़ा हो गया। जिसकी वजह से प्रेमिका नाराज़ हो गई। प्रेमिका ने गुस्से में अपने प्रेमी को धमकाते हुए कहा कि वह उसके घर पहुंच कर निकाह करने के लिए धरना देगी। इसके बाद वह बीती रात प्रेमी के घर पहुंच कर उसकी चौखट धरने पर बैठ गई। कहा कि वह निकाह करेगी तो अपने प्रेमी से, नहीं तो वह चौखट पर ही अपनी जान दे देगी। यह देख युवक घर वालों में हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ भी जुटी गई ।

Also Read – Saudi Job Scam : सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.10 लाख की हुई ठगी

दोनों का जल्द होगा निकाह

युवती के परिजन व कुछ सम्मानित लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसे काफी समझाने की कोशिश लो । जिस पर वह अपने घर चली गई, लेकिन सुबह होने पर वह फिर की चौखट पर जा पहुंची। युवती का कहना था कि उसके प्रेमी को बुलाकर या तो यहां पर शादी कराई जाए या मोबाइल पर ही निकाह कराया जाए।जिस पर कुछ लोगों ने कहा कि मोबाइल पर निकाह होना संभव नहीं है। बताया जाता है कि युकती का दो टूक जवाब था कि मोबाइल पर तलाक दिया जा सकता है तो निकाह क्यों नहीं हो सकता है यह बात सुनकर मौजूद लोग हक्के बक्के रह गए । किसी तरह दोनों पक्षों की पंचायत बैठी जिसमें निर्णय लिया गया कि जल्दी ही युवक को बुलाकर दोनों निकाह करा दिया जाएगा। बताया जाता है कि अभी समय निर्धारित नहीं किया गया है। युवक के आने पर निकाह कराया जाना तय हुआ है। जिसके बाद लड़की शांत होकर अपने घर चली गई।

 

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *