Saudi Iqama Lost : इकामा (Iqama) सऊदी अरब में प्रवासियों को कानूनी रूप से निवास की अनुमति देता है। यदि आपका इकामा सऊदी अरब में खो जाता है तो सबसे पहले आपको बता दे की आपको इसकी सुचना पुलिस को देनी होगी . इतना ही नही आपको २०२३ के अनुसार लागु शुल्क या जुरमाना का भुगतान करना होगा .उसके बाद आपको इकामा का print प्राप्त करना होगा .आपको बता दे की अगर आपका इकामा चोरी हो गया है और आप 24 घंटे के भीतर पुलिस को सूचना दे देते है तो बता दे की इस स्थिति में आप पर कोई जुर्माना नही लगेगा . लेकिन अगर आपका इकामा खो गया है तो पहली बार खोने पर आप पर SR 1,000 का जुर्माना लगेगा वही दूसरी बार खोने पर आप पर SR 2,000 का जुरमाना लगेगा .वही तीसरी बार खोने पर आप पर रियल का SR 3,000 का जुरमाना लगाया जायेगा .
करनी होगी रिपोर्ट दर्ज
Also Read – Saudization : क्या सऊदीकरण खा जाएगी लाखों प्रवासी कामगारों की नौकरियां
बता दे अगर आपका इकामा चोरी हो जाता है तो आपको अपने स्पोंसर के साथ नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर खोये हुए इकामा की रिपोर्ट दर्ज करानी है .यहां आपको अरबी में एक आवेदन लिखना होगा जिसमें आपको बताना होगा की आपका इकामा कैसे खो गया। चोरी होने के अलावा किसी भी कारण से इकामा खो जाने पर पुलिस रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं होती है। वही आपको न्य इकामा प्रिंट प्राप्त करने के लिए अपने स्पोंसर के साथ जवाज़त ऑफिस का दौरा करना पड़ेगा .आपको जवाज़त में कुछ दस्तावेज भी देने होंगे . बता दे सबसे पहेले आपको Jawazat से Resident Services के purpose के लिए Appointment लेना होगा . फिर आपको इकामा का फॉर्म डाउनलोड कर उसे Arbaic में फिल करना है .
absher पर करें आवेदन
Also Read – Saudi Arab Job Alert : Saudi अरब में निकली बम्पर नौकरी की vacancy जल्दी करें अप्लाई
अगर applicable हो तो आपको पुलिस रिपोर्ट भी देनी होगी . इकामा को replace करने के लिए आपको fee देनी होगी .वही अगर आपके dependent का इकामा खो गया है तो आपको Iqama copy of the dependent. Passport copy of the dependent. Iqama copy of the head of the family. Passport copy of the head of the family.इन सभी का आप एक पीडीऍफ़ फाइल बना ले इससे आपको आसानी होगी . एक बार जब आपके पास पीडीएफ फाइल तैयार हो जाए, तो आपको अपने आश्रितों के लिए खोए हुए इकामा की रिपोर्ट करने के लिए https://www.absher.sa/ पर अपने एब्सर खाते में लॉग इन करना होगा । वहां पर आपको आगे का procesure फॉलो करना है। पूरी प्रक्रिया करने के बाद आप अपना इकामा डाउनलोड करने में सक्षम होंगे।