Laptop Under 30k: स्मार्टफोन के साथ अब लैपटॉप की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। यदि आप वर्क फ्रॉम होम करते हैं या फिर ऑनलाइन स्टडी करते है इन सब चीजों में लैपटॉप का खूब इस्तेमाल किया जाता है। वही मार्केट में अब कम कीमत में भी कई दमदार स्पेसिफिकेशन वाले लैपटॉप के विकल्प आपको मिल जाएंगे। यदि आप भी कम कीमत में फास्ट प्रोसेसिंग और लंबी बैटरी वाले लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको 30,000 रुपये से कम कीमत वाले टॉप-3 लैपटॉप के बारे में बताएंगे। चलिए जानते हैं।
HP Chromebook 15.6
यह लैपटॉप बिल्ड क्वालिटी के मामले में अच्छा ऑप्शन माना जा सकता है। लैपटॉप ब्लू कलर में आता है, जो स्टूडेंट को पसंद आ सकता है। लैपटॉप में Intel Celeron N4500 प्रोसेसर मिलता है, जो नॉर्मल इस्तेमाल के लिए बढ़िया है। यानी अगर आप इस लैपटॉप में वेब ब्राउजिंग करते हैं या सोशल मीडिया कंटेंट देखते है तो इससे आपको दिक्कत नहीं आएगी। एचपी क्रोमबुक को पेरेंट्स अपने एंड्रॉयड फोन से भी मैनेज कर सकते हैं। इसकी कीमत 28,999 रुपये है।
Asus Vivobook Go 15
Asus Vivobook Go 15 सेलेरॉन डुअल कोर प्रोसेसर के साथ आता है। इस प्रोसेसर को सेलेरॉन एन4500 प्रोसेसर की तुलना में थोड़ा अच्छा कहा जा सकता है। यह लैपटॉप 8 जीबी के रैम और 512 जीबी एसएसडी के सपोर्ट के साथ आता है। इस ASUS Vivobook Go 15 में एक स्क्विशी कीबोर्ड मिलता है। जो आपके टाइपिंग के अनुभव को और भी बेहतर बनाता है। यह 15.6 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है और इसकी कीमत 27,990 रुपये है।
Infinix X1 Slim XL21
Infinix X1 Slim XL21 सीरीज लैपटॉप भी आपको 30 हजार से कम कीमत में मिल जाता है। यह लैपटॉप 14 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन के साथ आता है इसमें इंटेल Core i3 10th Gen प्रोसेसर और 8 जीबी LPDDR4X रैम के साथ 256 जीबी की SSD स्टोरेज मिलती है। लैपटॉप में विंडोज 11 का सपोर्ट है। यह स्लिम डिजाइन में आता है वहीँ इसमें डुअल स्पीकर भी दिया गया है इसका बैटरी बैकअप 11 घंटे तक का है। लैपटॉप की कीमत 29,990 रुपये है।