skip to content

Saudi Arab Video Viral : लाख मिन्नत के बाद भी उड़ा दी गयी गर्दन ,वीडियो वायरल

Priya Jha
4 Min Read

Saudi Arab Video Viral : एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है यह सऊदी की उस सच्चाई को उजागर कर रहा है जिससे कई तेह के निचे छुपाया जाता है। इस वीडियो में जो भी दिखा वो कहानी कह रही एक माँ की जिसके सामने उसके बच्चे की गर्दन उड़ा दी गयी। आखिर क्यों इस वीडियो में सभी लोग अपने कफियेह जो उनके लिए उनकी इज़त होती है उतारकर फेंक , क्यों लोगों चीख चीखकर दुआई दे रहे है और माफ़ी की भीख मांग रहे है। क्यों वीडियो में कई लोग हीरे जेवरात लेकर खड़े है क्या है वीडियो में छुपी पूरी कहानी चलिए बताते है।

वीडियो आया सामने

Also Read – Saudi : भारत से ऊंट चराने गया युवक सऊदी अरब

यह वीडियो सऊदी के नजरान की है जहां एक व्यक्ति को मौत की सजा दी जा रही है बता दे की सऊदी में मौत की सजा गर्दन को धर से अलग कर के दी जाती है। इस वीडियो में एक शख्स है जिसके हाथ बंधे है। और इसी शख्स को बचाने के लिए वीडियो में लोग कोशिश कर रहे है। दरअसल जिस व्यक्ति को मौत की सजा दी जा रही है उसका नाम मोहम्मद बताया जा रहा है। मोहम्मद को सऊदी के अदालत ने अपने ही cousin Muhammad Bin Mursal की हत्या करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी। बता दे सऊदी में जब मौत की सजा सुनाई जाती है तो उससे कोई नहीं बदल सकता उससे सिर्फ वही पीड़ित परिवार ही बदल सकता है माफ़ करके। अगर कोई परिवार हत्यारे को माफ़ कर देता है तो ऐसे में उसकी सजा बदल जाती है या ख़त्म हो जाती है।

हत्या के जुर्म में मिली मौत की सजा

Also Read – Saudi Arab : अब इस देश पर भड़का सऊदी , गुस्से से हुई आंखे लाल

इसी वीडियो में सभी लोग मिलकर पीड़ित परिवार से माफ़ी की भीख मांग रहे है की वो आरोपी को माफ़ कर दे ताकि उसकी जान बच जाय। हलाकि आरोपी ने Muhammad Bin Mursal की हत्या क्यों की इसका कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। वीडियो में परिजन अपने बच्चे को बचने के लिए गिरगिरा रहे है माफ़ी की भीख मांग रहे है पीड़ित परिवार को हिरे जेवरात की पेशकश कर रहे है ताकि आरोपी को पीड़ित परिवार माफ़ कर दे। इस वीडियो जो सबसे दिल दहला लेने वाला दृश्य दिखा है वो है आरोपी के माँ का। जो जोर जोर से रो रही है और अपने बच्चे को बार बार चुम रही है। बता दे की आरोपी से पूछा गया की उसकी आखिरी इक्छा क्या है तो आरोपी ने कहा की वो अपने माँ से मिलना चाहता है। जिसके बाद उसे उसकी माँ से मिलाया गया अपने बेटे को देखते ही माँ बिलख पड़ी ,वो अपने बेटे को छोड़ने को तैयार नहीं थी जिसके बाद लोगों ने उसे उसके बेटे से अलग किया।

मिली सजा

Also Read – Saudi Indian Expat : सऊदी जेल में बंद बेटे की रिहाई को लेकर दर दर भटक रहे पिता

हलाकि तमाम मिन्नतें भी रंग नहीं ला पायी। पीड़ित परिवार ने आरोपी को माफ़ नहीं किया करें भी कैसे क्यूंकि उन्होंने अपने अकेले बेटे को खो दिया था। माफ़ी ना मिलने पर सजा बरकार रही और मुहम्मद को मौत की सजा दे दी गयी। यह वो तमाम जानकारी है जो इंटरनेट पर मिल रही है हलाकि सऊदी ऑफिसियल के तरफ से कोई भी ब्यान सामने नहीं आया है।

 

 

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .