Saudi : भारत से ऊंट चराने गया सऊदी अरब में एक भारतीय व्यक्ति। आप ऐसा भी कह सकते है। क्यूंकि एक व्यक्ति भारत से सऊदी अरब कमाने गया था। हलाकि वहां पर व्यक्ति को ड्राइवर की नौकरी करनी है कह के भेजा गया था। लेकिन वहां जाकर उसे ऊंट चराने का काम दिया गया है। बता दे उत्तर प्रदेश के महराजगंज से मोटी रकम लेकर एजेंट ने ग्रामसभा कड़जा के रामगुलाब को गाड़ी चलाने का काम दिलाने के नाम सऊदी अरब भेज दिया।
Also Read – Saudi Riyal Rates : क्या इस बार फिर घटा रियाल , जानिये
वहां जाने पर गाड़ी न चलवाकर ऊंट चराने का काम मिला। पीड़ित ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भेजकर मदद मांगी। इसे संज्ञान में लेकर प्रवासी मदद फाउंडेशन कुशीनगर की पहल पर चार माह बाद युवक सकुशल अपने घर आया। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा कड़जा के रामगुलाब ने बताया कि कुशीनगर में कार्यरत प्रवासी मदद फाउंडेशन की पहल से स्वदेश वापसी हुई।