काम करने के दौरान गिरकर हुई थी भारतीय कामगार की मौत , 22 दिन बाद शव पहुंचा घर

Saudi  – उस घर में मातम छा गया जब निधन के पुरे 22 दिन बाद युवक का शव घर पहुंचा। मंझनपुर कोतवाली के सैदनपुर गांव में एक युवक विदेश सऊदी में पांच वर्षों से सीवर प्लंबर का काम करता था। बीते 8 मार्च को पाइप सीवर में काम के दौरान उसकी मौत हो गई थी . जिसकी सूचना परिजनों को बिहार के एक व्यक्ति द्वारा हुई तो। वही खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन लगातार शव को घर लाने के लिए प्रयास करते रहे। वहीं कौशांबी सांसद के प्रयास से आखिरकार 22 दिन बाद युवक का शव उसके घर पहुंचा। तो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया ।

सांसद की मदद से आया शव

Also Read – सऊदी सरकार ने रमज़ान को लेकर लिए अहम फैसले , साथी ही जाने रियाल रेट्स

बतया जा रहा है की मृतक मंझनपुर कोतवाली के राममिलन पुत्र रोशनलाल जिसकी उम्र (38) वर्ष थी। मूलरूप से सैदनपुर गांव के निवासी थे। मिलन के तीन बच्चे है। रितम(12) शिवम(10) व एक लड़की अंजली (9) है। मिलन पांच वर्षों से सऊदी में रहकर पाइप सीवर काम करके अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मिलन की सऊदी के जुबैर में 7 मार्च को पाइप लाइन के अंदर गिरकर मौत हो गई।

जिसकी सूचना बिहार के एक व्यक्ति ने परिजनों को दिया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मिलन के शव को घर लाने के लिए यहां वहां प्रयास करते रहे। बाद में परिजन कौशांबी सांसद विनोद सोनकर से मिलकर शव को अपने जिले मंगवाने की मांग किया। विनोद सोनकर के अथक प्रयास के चलते बाइस दिन बाद मिलन का शव जब उसके घर पहुंचा तो जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया।

 

 

Leave a Comment