तस्करों से 2 करोड़ का सोना बरमाद , सऊदी अरेबिया से आ रहा था तस्कर

Saudi Arab – भारत केरल के कोझीकोड हवाई अड्डे से सीमा शुल्क विभाग की टीम ने अलग-अलग चार लोगों से करीब 2 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है। आरोपियों के पास से विभाग की टीम ने करीब 3.5 किलोग्राम सोना बरामद किया है। वही अधिकारियों ने कहा कि जेद्दा से आए मलप्पुरम के रहने वाले रहमान (43) के पास से 1,107 ग्राम वजन के सोने के मिश्रण वाले चार कैप्सूल बरामद किए गए है।

जब मलप्पुरम करुलई निवासी मुहम्मद उवैसिल (30) को चेकिंग के लिए रोका गया तो इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने उसके शरीर के अंदर से सोने से भरे चार कैप्सूल बरामद किए। वहीं, विभागीय अधिकारियों ने 1,061 ग्राम वजन के साथ मिश्रित सोने से भरे चार कैप्सूल बरामद किए। तस्करी के लिए अपराधियों ने मोज़े का सहारा लिया था। तस्कर ने मोजे के अंदर सोना छुपाया हुआ था।

4 अलग – अलग तस्करों से सोना बरामद

वही एक अन्य तस्कर की पहचान अधिकारियों ने कुदरंजी निवासी उनिचल मेथल विजिथ (29) के रूप में की है। वह एयर अरेबिया की उड़ान से केरल पहुंचा था। चौथे मामले में स्पाइस जेट की फ्लाइट से दुबई से आए मलप्पुरम के रहने वाले ओसानकुनाथ शफीक (27) के पास से 901 ग्राम जब्त किया है। अधिकारियों ने बताया कि सभी आरोपियों के पास से सोना जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दे हाल ही में एक एक और मामला सामने आया था जो हमने आपको बतया था जहां दुबई से आए यात्री से 750 ग्राम सोना कस्टम ने पकड़ा था. जिसकी मार्केट वैल्यू 43.65 लाख रुपए आंकी गई. अमृतसर के गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जरिए दुबई से आए यात्री से कस्टम ने 750 ग्राम सोना बरामद किया था । जिसकी मार्केट वैल्यू 43.65 लाख रुपए आंकी जा रही है।

28 मार्च को भी पकड़ाया था तस्कर

वैसे सोने बरमाद होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था और करवाई भी शुरू कर दी गयी थी। वही उक्त व्यक्ति 28 मार्च की देर शाम शारजाह से आई इंडिगो 6 ई 1428 से आया था। उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से 24 कैरेट सोने की दो चेन मिलीं, जिनका वजन 750 ग्राम था। सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत खेप जब्त कर ली गई । ये आरोपी व्यक्ति पंजाब का ही है।

एक आकड़ा जारी हुआ है जिसके मुताबिक विभाग ने इस वित्त वर्ष में अटारी बार्डर और एयरपोर्ट से होने वाली सोने की तस्करी के तहत पौने 24 किलो के करीब सोना बरामद किया था । एक ताज़ा मामला सामने आया है जहाँ केरल के कोझीकोड हवाई अड्डे से सीमा शुल्क विभाग की टीम ने अलग-अलग चार लोगों से करीब 2 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है। फिलहाल आरोपी गिरफ्तार आगे की करवाई की जा रही है।

 

Leave a Comment