पटना के शास्त्रीनगर में बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में झांसा देकर 4 लाख के गहने ले भागे

पटना – पटना में एक बार फिर से एक ज्वेलरी शॉप के मालिक को शातिर बदमाशों ने झांसा दिया। वो दुकान पर कस्टमर बनकर आए बातों में उलझाया फिर गहने लेकर फरार। 4 लाख रुपए की ज्वेलरी लेकर उड़ गए बदमाश। इस बार ठगी की वारदात राजधानी में शास्त्री नगर थाना के तहत एजी कॉलोनी में हुई है। पार्क रोड में जय श्री ज्वेलर्स है। घटना बीते दिन बुधवार की है जहां दो शातिर कस्टमर बनकर इसी ज्वेलरी शॉप में पहुंचे थे।

मामला दोपहर ढ़ाई बजे के करीब का

ज्वेलरी शॉप के मालिक अशोक कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा की यह मामला दोपहर ढ़ाई बजे के करीब का है। दो लोग उनके शॉप में आए थे । बदमाशों ने पहले लॉकेट दिखाने को कहा। फिर कहा कि एक महिला को गिफ्ट करना है। बदमाशों ने 50 हजार के करीब का अपना बजट बताया। उन्हें सोने से बनी ज्वेलरी चाहिए थी। तब कान की बाली, टॉप्स, फिर गले की चेन और फिर अंगूठी दिखाने को कहा। मेरे पास हल्के वजन वाली जो ज्वेलरी थी, उसे दिखाने के लिए निकाला।

बदमाशों ने एक-एक सबको देख लिया। ज्वेलरी डेस्क पर ही रखी थी। इसके बाद बातों में दोनों ने उलझाना शुरू किया। कहा कि जो भी ज्वेलरी हमने दिखाए हैं, वो कम वजन का है। उससे अधिक वजन का दिखाइए। तब मैंने मंगलसूत्र दिखाए। मैंने कहा भी कि इससे अधिक वजन की ज्वेलरी मेरे पास नहीं है। इसके बाद भी वो बातें करते रहे और मुझे उलझते रहे । इसके बाद ऑर्डर लेने को कहा। उसका ऑर्डर लेने के लिए जब बुक निकाले तभी डेस्क पर रखी पूरी ज्वेलरी उठाया और सीधे अपने पास पैकेट में रखा। फिर बाइक स्टार्ट कर सीधे भाग गए। अशोक के अनुसार एक बदमाश ने मास्क लगा रखा था। मामले की जानकारी शास्त्री नगर थाना को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने अपनी जाँच शुरू कर दी है।

पहले भी घट चुकी है ऐसी घटना

यह पहला मामला नहीं है आज से ठीक 13 दिन पहले इसी तरह दो शातिरों ने जक्कनपुर थाना के तहत मीठापुर इलाके में दो शातिर कस्टमर बनकर शुभ लक्ष्मी ज्वेलर्स में गए थे। वहां से 15 लाख रुपए की ज्वेलरी झांसा देकर ले भागे थे। अब तक वो दोनों शातिरों पुलिस के पकड़ नहीं अब पाए है।

Leave a Comment