skip to content

Hajj 2023 Registration का तारीख 20 मार्च तक एक्सटेंड, जल्द से जल्द करें अप्लाई

News Desk
2 Min Read

Hajj 2023 Registration : सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय ने कहा है कि सऊदी किंगडम में हज यात्रियों का रजिस्ट्रेशन अभी भी चालू है जिसे 20 मार्च तक एक्सटेंड किया गया है, जिन ज़ायरीनों ने अब तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है उनके पास अभी भी मौका है. मंत्रालय ने कहा है कि सऊदी नागरिकों और निवासी विदेशियों के लिए हज पंजीकरण की सुविधा अभी भी उपलब्ध है. जल्द से जल्द अखरि तारीख से पहले अपना पंजीकरण करवा लें.

वैसे बता दे कि Hajj 2023 Registration की प्रक्रिया 5 जनवरी से ही चालू कर दी गयी थी. हज मंत्रालय ने ये चेतावनी देते हुए कहा है कि ‘हज परमिट लेने के लिए ज़ायरीनों के पास कोरोना वैक्सीन और इन्फ्लुएंजा वैक्सीन की सभी खुराक की सर्टिफिकेट होनी चाहिए। तभी हज पैरे मिलेगा। पहली प्राथमिकता उन लोगों को दी जाएगी जिन्होंने पहले हज नहीं किया है या वे पुरुष जो महरम बनकर हज करना चाहते हैं.

Also Read : जहन में मन्नत लिए दो पाकिस्तानी नगरिक 4 महीने 12 दिन पैदल सफर तय कर पहुंचे सऊदी

नागरिकों और प्रवासियों के लिए एक है हज रजिस्ट्रेशन प्रोसेस :

1. सबसे पहले select कीजिये ‘Register’
2. फिर अपना नाम डालिये, अगर आप प्रवासी हैं तो आपको अपना Iqama number भी डालना होगा और फिर date of birth.
3. इसके बाद कन्फर्म कीजिये अपना city of residence.
4. फिर अपना फ़ोन नंबर डालिये और verify कीजिये इसे, Verified होने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जाएगा

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने एक नई हज नीति की घोषणा की जिसके तहत रजिस्ट्रेशन फॉर्म मुफ्त में उपलब्ध कराए गए हैं और प्रति तीर्थयात्री पैकेज की लागत 50,000 रुपये कम कर दी गई है। एक हज यात्री आमतौर पर 3 लाख रुपये से 3.5 लाख रुपये के बीच खर्च करता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि वे किस राज्य से हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *