Patna – राजधानी में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दरअसल पटना से गुरुवार शाम 6 बजे एक टीचर के बेटे का अपहरण हो गया है। बदमाशों ने फिरौती में 40 लाख रुपए मांगे है। बच्चे के मोबाइल से वॉइस मैसेज भेजकर अपराधियों ने पैसे की डिमांड की है।
अपराधियों ने बच्चे के ही फ़ोन से वॉइस नोट भेजा है। अपराधियों ने कहा है कि तुम पर हमारी नजर है। अगर पुलिस से शिकायत की तो बेटे को जान से मार देंगे .वही यह मामला बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव का है। कन्हौली के शिक्षक राज किशोर पंडित के एकलौते बेटे तुषार कुमार को अपराधियों ने किडनैप कर लिया है। तुषार महज 13 साल का है और 6वीं क्लास का छात्र है। गुरुवार शाम तुषार कोचिंग से लौटने के बाद खेलने के निकला था। काफी देर तक वो नहीं लौटा तो घरवालों ने उसकी छानबीन करना शुरू किया । इसके बाद तुषार के फोन से फिरौती के लिए मैसेज आया।
वॉइस मैसेज में किडनैपर्स ने क्या क्या कहा
वॉइस मैसेज में किडनैपर्स ने कहा कि तुम्हारा तुषार मेरे कब्जे में है। शुक्रवार रात 8 बजे तक 40 लाख रुपए नहीं मिले तो तुषार को मैं जान से मार दूंगा। पुलिस में जाने की गलती मत करना, नहीं तो तुम्हारे बच्चे को मार दूंगा। ये मत सोचना कि तुम क्या कर रहे हो, उसकी मुझे खबर नहीं। क्योंकि तुम्हारे बच्चे को किडनैप करने वाला तुम्हारे ही गांव का है। समझे।
तुम्हारे बच्चे को मैंने बेहोश करके रखा है। फिरौती की रकम लेकर तुम अकेले आओगे। होशियारी दिखाई तो मैं तो पकड़ाऊंगा ही, लेकिन बच्चे से तुम हाथ धो बैठोगे। पुलिस तो दूर की बात है, गांव में खबर नहीं होनी चाहिए की तुम्हारा बच्चा किडनैप हुआ है। 40 लाख रुपए से एक रुपया भी कम नहीं होना चाहिए।
किडनैपर्स ने कहा कि मोबाइल फोन कल ऑन करेंगे। शुक्रवार सुबह 11 बजे तक पैस का इंतजाम हो जाए तो बेटे के फोन पर यस लिखकर भेज देना। तुम लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि तुम्हारा बच्चा मेरे कब्जे में है। पुलिस में गए तो पैसा लेने के पहले ही उसे मार दूंगा। तेरा बच्चा मुझे नहीं पहचानता है। आगे जो होगा तुम जिम्मेदार होगे।
वही घटना को लेकर पीड़ित पिता ने जानकारी दी की साथ ही बतया की मेरे बेटे तुषार का गुरुवार शाम साढ़े 6 बजे अपहरण हो गया है। वो कन्हौली गांव स्थित एक कोचिंग सेंटर से पढ़कर घर लौटा था। कोचिंग से लौटने के बाद वो खेलने का बोलकर घर से चला गया।काफी देर होने पर उसे आसपास की जगहों पर ढूंढा, लेकिन कोई पता नहीं मिला । इसके बाद उसके फोन पर कॉल किया तो बोला कि एक मिनट में आते हैं, इसके बाद से लगातार फोन करने के बाद कोई जवाब नहीं मिल पा रहा था।
पिता ने दर्ज कराई लिखित शिकायत
कुछ देर बाद बेटे के मोबाइल से हमें वॉट्सऐप पर वाइस रिकॉर्डिंग भेजकर 40 लाख की फिरौती की मांगी। साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर अंजाम बुरा होने की धमकी भी दी है। इस मामले में लिखित शिकायत थाने में देकर अपने बेटे की सकुशल बरामदगी की मांग की।
घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सनोवर खान ने बताया कि कन्हौली गांव निवासी एक छात्र का अपहरण होने का सूचना मिला है। पीड़ित परिवार की ओर से लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। शिकायत के आधार कार्रवाई की जा रही है। अपहरणकर्ता छात्र का मोबाइल रात से ही बंद है। फोन को हमने सर्विलांस पर रखा है।