Tour And Travels: ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिनका इंडिया के बाहर जाने का मन करता है लेकिन आर्थिक परेशानी होने के कारण वह नहीं जा पाते क्या आप भी इनमें से एक हैं जिसे घूमने का बहुत शौक है लेकिन परेशानी के कारण इंडिया के बाहर जाने का नहीं सोच सकते। तो आज इस खबर के जरिए हम आपको कुछ ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर रहने पर सरकार खुद पैसा देती है। आजकल बहुत से लोग पढ़ाई या फिर नौकरी के सिलसिले में देश के बाहर जाना पसंद करते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आप चाहे तो आसानी से जा सकते हैं। ऐसी जगह जहां पर सरकार खुद पैसे देती है और कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराती है अगर आप इस देश में जाकर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसमें भी सरकार आपकी काफी सहायता करेगी।
टुल्सा, ओक्लाहोमा
यह सिटी रिमोट कर्मी के तलाश में है और अपनी कमेटी में शामिल करने के लिए यह लोगों को 10 हजार डॉलर दे रहा है साथ ही लोगों को फ्री में डिस्क स्पेस और नेटवर्किंग इवेंट्स में जाने का मौका देगा। यहां पर जाने के लिए आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए।
अल्बानिया, स्विट्जरलैंड
यह शहर लोगों को अपने यहां बसने के लिए आमंत्रित कर रहा है और लोगों को मदद करने का आश्वासन भी दे रहा है। यहां बसने वाले लोगों को लगभग 20 लाख रुपए मिलेंगे और बच्चों को 8 लाख रुपए दिए जाएंगे लेकिन यहां पर आपको 10 सालों तक रहना होगा।
सिसिली इटली
यहां की जनसंख्या दिन पर दिन घटती चली जा रही है इसलिए बाहर से आए हुए लोगों को यहां की सरकार काफी मदद करती है सिसिली के दो शहर सामबुका डि सिसिलिया और ट्रोइना 1 यूरो से भी कम में घर बेच रहे है लेकिन इसकी भी एक शर्त है आपको इस घर को 3 सालों में रेनोवेट करने के साथ ही 6 हजार डॉलर मतलब कि 4 लाख 80 हजार का सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा यह पैसे आपको रिनोवेशन का काम पूरा होने के बाद मिल जाएंगे।
एंटीकथेरा ग्रीस
इस जगह पर मात्र 20 लोग रहते हैं. इस वजह से यहां पर कोई और आकर रहना नहीं चाहता है. इसीलिए यहां की सरकार लोगों को रहने के लिए आमंत्रित कर रही है. यहां बसने वाले लोगों को शुरुआती 3 सालों तक जमीन, घर और मंथली स्टाइपेंड के तौर पर 556 डॉलर यानी लगभग 45000 दिए जाएंगे.
Also Read: इस समुदाय के लोगों के पांव में होती हैं सिर्फ 2 उंगलियां, शक्ल इंसानों जैसी और पैर पक्षी के
अलास्का
यदि आपको ठंडी जगह पर रहने का मन है तो अलास्का आपके लिए सबसे अच्छी जगह हो सकती है. यहां पर फंड के नाम से लगातार एक प्रोग्राम चलाया जा रहा है, जिसके तहत हर साल यहां रहने वाले निवासियों को एक समान धनराशि दी जा रही है. अगर आप यहां पूरे 1 साल रहते हैं तो आपको 1,600 डॉलर यानी एक लाख 30 हजार रुपये दिए जाएंगे.