Breaking News: सऊदी अरब में देखा गया ईद का चाँद, इस दिन मनाया जाएगा ईद

0
15

इस वक़्त की बड़ी खबर ईद के चाँद को लेकरक्या सऊदी अरब में दिख गया ईद का चाँद !

आज गुरुवार 20 अप्रैल को सऊदी में ईद का चाँद देखा गया है. यानी कल शुक्रवार 21 अप्रैल को ईद मनाई जायेगी। इस बात की घोषणा खुद सऊदी के इस्लामिक मंत्रालय ने कर दी है. शुक्रवार को तमाम मुसलमान ईद मनाएंगे।

सऊदी अरब के लावा तमाम खाड़ी देशों में आज दिखा है. तो इस हिसाब से कल ईद होगी। आज गुरुवार 20 अप्रैल को शव्वाल का चाँद देखने की अपील खुद इस्लामिक मंत्रालय ने की थी. वैसे 13 देशों के खगोल विज्ञान के 25 विशेषज्ञों ने एक संयुक्त बयान जारी कर के कह दिया था कि आज गुरुवार को ईद का चांद देखा जा सकता है. मगर एक बार तसल्ली के लिए चाँद देखना होगा। तब फैसला लिया जायेगा ईद होगी या नहीं ! तो फैसला आ भी चूका है कल शुक्रवार को सऊदी में ईद होगी।

ईद मुसलमानो के लिए इतना ख़ास क्यों होता है चलिए थोड़ा ये बता देते हैं आपको ! रमजान का अंत एक बड़ा उत्सव है जिसे ‘ईद अल-फितर’ कहा जाता है: उपवास तोड़ने का त्योहार। मुसलमान रोज़े के अंत का जश्न मनाते हैं और अल्लाह को उस ताकत के लिए शुक्रिया करते हैं जो उसने उन्हें पूरे रमजान में दी थी।

ज़रूरी जानकारी: अगर आपके सऊदी अरब इकामा की validity expire हो चुकी है, या कफील छुट्टी नहीं लगा रही है तो 0551867158 पर आप whatsapp पर भी कांटेक्ट करे. हम महज़ 3 से 4 दिनों के अंदर अंदर embassy के ज़रिये ख़रूज लगाकर sure garranty के साथ आपको आपके वतन पहुचायेंगे।भारतीय पाकिस्तानी या किसी भी मुल्क के प्रवासी हो उन्हें बहुत कम खर्च और आसान प्रोसेस से उनके वतन वापस पहुंचाया जायेगा।

तीन दिनों का त्योहार दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा रमजान के पूरा होने का जश्न मनाता है । जैसे ही रमजान का महीना समाप्त होता है, दुनिया भर के मुसलमान “उपवास तोड़ने का त्योहार” ईद-उल-फितर की तैयारी कर रहे होंगे। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार जंग-ए-बद्र के बाद ईद-उल-फितर की शुरुआत हुई थी. बताया जाता है कि इस जंग का नेतृत्व ख़ुद पैग़ंबर मोहम्मद साहब ने किया था और इस जंग में मुस्लिम समुदाय की फतह हुई थी. मुस्लिम समुदाय के लोग ईद वाले दिन अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं क्योंकि अल्लाह ने उन्हें 30 दिनों तक रोज़े रखने की ताकत दी है.

ईद त्यौहार के दिन घरो में मीठी सेवइयाँ और ढेर सारे पकवान बनाये जाते है। इस दिन लोग नए कपडे पहनते है और सभी गलतिया भुला कर एक दूसरे को ईद की मुबारक देते है। बच्चो को इस दिन अपने बड़ो से ईद पर तोहफा मिलता है जिसे ईदी कहा जाता है। इसके अलावा ईद मुस्लिमो का प्रसिद्ध त्यौहार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here