SBI Special FD SCheme: अगर आप एफडी या अन्य किसी तरह का निवेश करने कि सोच रहें है तो हो जाइये खुश. आज हम एक ऐसे स्कीम कि बात करने जा रहें हैं जिसमे आपको भर-भरके पैसे मिलने वाले है. जी हाँ, हम बात कर रहें हैं स्टेट बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम अमृत कलश जमा योजना (Amrit Kalash Deposit Scheme) कि जो कि इसी महीने ही खत्म हो जाएगी. ऐसे में इसका फायदा जल्दी उठाये.
आपको बता दे अमृत कलश जमा योजना एसबीआई (SBI) कि 400 दिन वाली एफडी है. इसमें ग्राहको को 7.1% की दर से और सीनियर सिटीजन को 7.6% का ब्याज दिया जा रहा है.
अगर आप इसमें इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप कस्टमर एसबीआई ब्रांच जाकर या नेट बैंकिंग और एसबीआई योनो ऐप के माध्यम से एसबीआई अमृत कलश एफडी को बुक कर सकते हैं. आपको बता दें एसबीआई की इस स्पेशल अमृत कलश निवेश योजना में आप 15 अगस्त 2023 तक निवेश कर सकते हैं उसके बाद आप इसका फायदा नहीं उठा पाएंगे.
ब्याज का भुगतान कैसे किया जायेगा.
इस निवेश योजना में ब्याज का भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक आधार पर किया जायेगा. एफडी की मैच्योरिटी पर टीडीएस घटाकर ब्याज कस्टमर के खाते में भेजा जायेगा. बता दें इसमें टीडीएस इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक ही लगाया जायेगा. अगर आप इसमें निवेश करते हैं तो आप आईटी नियमों के तहत टैक्स कटौती से छूट का अनुरोध करने के लिए फॉर्म 15G/15H का उपयोग कर सकते हैं.
एफडी की ब्याज दरें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सामान्य नागरिकों को 2 करोड़ रुपये से कम की रकम पर 3% से 7% के बीच ब्याज देता है. वहीँ बैंक की ओर से सीनियर सिटीजन को 3.50% से 7.50% के बीच ब्याज प्रदान किया जाता है.
आईडीबीआई बैंक अमृत महोत्सव FD
आईडीबीआई बैंक कि ओर से 375 दिन और 444 दिन की अमृत महोत्सव एफडी योजना प्रदान करती है. इसमें भी निवेश आप 15 अगस्त 2023 तक कर सकते हैं. आईडीबीआई बैंक के अमृत महोत्सव एफडी योजना के तहत, बैंक सामान्य, एनआरई और एनआरओ को 7.15% की ब्याज दर प्रदान करता है. वरिष्ठ नागरिकों को, बैंक की ओर से 7.65% ऑफर की जाती है.
बैंक नियमित, एनआरई और एनआरओ ग्राहकों को 375 दिनों की अमृत महोत्सव एफडी योजना के तहत 7.10% की ब्याज दर भी प्रदान करता है. वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% ब्याज दर दी जाती है. इसके अलावा आईडीबीआई बैंक सामान्य ग्राहकों को 2 करोड़ से कम की राशि पर 3% से 6.80% के बीच ब्याज दरें देता है वहीँ सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 3.50% और 7.30% के बीच हैं.