Kuwait: कुवैत जाने के लिए पैसे देने से इंकार करने पर शौहर ने बीबी को दिया तीन तलाक

0
10
Teen Talaq
Teen Talaq

Kuwait: भारत के यूपी के बलिया में एक तीन तलाक का अजीब मामला सामने आया है. जिसके बाद महिला ने पुलिस में अपने पति समेत उसके परिवार को नौ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. महिला ने बताया की उसके पति ने कुवैत जाने के लिए मायके से पैसे लाने  के लिए कहा था। लेकिन जब महिला ने इस बात से इंकार कर दिया तो उसके पति ने यूज़ तीन तलाक दे दिया. मामले को दर्ज कर आगे की जाँच की जा रही है.

Also Read: Kuwait: नहाते वक्त महिला का बनाया वीडियो, कुवैत जाकर वायरल कर दी क्लिप

महिला के साथ की गयी मार-पीट

महिला नें आरोप लगाया की दहेज़ के लिए उसके साथ पहले मार-पीट भी की गयी. जिसके बाद कुवैत जानें के लिए पैसे देने से इंकार करने के लिए उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया.

महिला ने बताया की, महिला का निकाह दो साल पहले गौशुल आजम से मुस्लिम रीति रिवाज से की गयी थी. शादी के बाद पीड़िता के पति गौशुल दहेज़ में डेढ़ लाख रुपए लाने के लिए दबाव बनाने लगा और उसके साथ मार-पीट करने लगा. शबनम के मायके की आर्थिक स्तिथि ठीक न होने के चलते पीड़िता ने पैसे देने से मना कर दिया. जिसके बाद उसके ससुराल वाले ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. साथ ही दहेज़ लाने के लिए उसे बहुत बुरे तरीके से मारा भी गया. जिसके बाद महिला अपने मायके चले गयी थी. इसी दौरान उसका पति गौशुल आजम कुवैत चले गया.

Also Read: Kuwait Visa को लेकर बड़ी खुशखबरी, अब इन प्रवासियों को मिल सकता हैं वीजा

फोन पर दिया तीन तलाक

लेकिन जब महिला का पति कुवैत से वापस आया दोबारा से उस पर दहेज के लिए दबाव बनाने लगा। जब फिरसे महिला ने पैसे लाने से इंकार दिया तो पति ने यूज़ फोन पर ही तीन तलाक दे दिया. जिसेक बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की और लिखित तहरीर देते हुए पति समेत नौ ससुरालियों के मामला दर्ज कराया.