GDA flats Ghaziabad: दिल्ली-एनसीआर में अगर आप फ्लैट खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए सही है। ऐसे में आप दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद और नोएडा एक्सटेंशन (Ghaziabad and Noida Extension) में 15000 रुपये से भी कम के EMI पर सस्ते फ्लैट खरीद सकते हैं। जीडीए (GDA) ने अपने धमाका ऑफर के जरिए विभिन्न योजनाओं में हजारों फ्लैट्स, भूखंड और व्यावसायिक संपत्तियों (Flats, Plots and Commercial properties) को नीलामी के जरिए बेचने जा रही है।
गाजियाबाद में इनकी नीलामी होगी नीलामी की तारीख 15 सितंबर रखी गई है। ऐसे में आप नीलामी प्रक्रिया में शामिल होकर कम कीमत पर मकान, फ्लैट और जमीन अपने नाम करा सकते हैं। बता दें कि कई बार रेट का आइडिया नहीं होने पर लोगों को फ्लैट काफी महंगा भी पड़ जाता है, लेकिन गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की संपत्ति का रेट आप वेबसाइट पर जाकर भी खुद भी देख सकते हैं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से दिल्ली-एनसीआर में घर खरीदना पहले की तुलना में और महंगा हो गया है, लेकिन कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां प्रॉपर्टी की कीमत में गिरावट आई है। एक रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे शहरों में प्रॉपर्टी के दाम में बढ़ोतरी हुई है लेकिन, दिल्ली से सटे गाजिाबाद, नोएडा एक्सटेंशन, फरीदाबाद जैसे शहरों में फ्लैट्स के रेट गिरे हैं।
10 फीसदी तक गिरावट
ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के ये जो इलाके है उनमे पिछले एक साल में घरों की कीमत में 10 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई है। इसके पीछे का यह कारण है कि इन इलाकों में हजारों फ्लैट्स सालों से बन कर तैयार हैं, लेकिन कोई खरीददार नहीं मिल रहा है। बिल्डरों ने अब इन फ्लैट्स को कम कीमतों पर बेचना शुरू कर दिया है।
Also Read: Post Office Scheme: सरकारी गारंटी के साथ डबल होगा पैसा, 5 लाख के निवश पर मिलेगा 10 लाख का बम्पर लाभ
जीडीए का शानदार ऑफर
15 सितंबर को जीडीए मधुबन बापूधाम योजना, गोविंदपुरम, नंदग्राम, इंदिरापुरम योजना, इंद्रप्रस्थ योजना, तुलसी निकेतन, कौशांबी योजना और कोयल एंक्लेव योजना की कई खाली फ्लैट्स को कम कीमत पर बेचने का फैसला किया है। वहीँ वैशाली योजना, कर्पूरीपूरम योजना, स्वर्णजयंतीपुरम योजना, प्रताप विहार योजना सहित अन्य योजनाओं के आवासीय फ्लैट्स को भी अगले कुछ दिनों में कम कीमत पर बेचेगी।