Breaking: मुंबई के गोरेगांव इलाके में कल देर रात 6 मंजिला इमारत में आग लग गई. इस आग में कुल 51 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा इस आग में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है. बाकी घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हैं, जिसमें 35 लोग अभी भी हॉस्पिटल में एडमिट हैं और 4 घायलों को छुट्टी दे दी गई है.
आग लगने के कारणों अभी भी पता नहीं चल पाया है. आग इतनी भयानक थी की बिल्डिंग के पार्किंग में की पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां भी जल गईं. इनमें 4 कार और करीब 30 बाइक शामिल हैं. आग की सुचना मिलते ही तुरंत स्थानीय थाने की पुलिस औऱ बचाव टीम पहुंची.
मरने वालों में दो नाबालिग और दो महिलाएं
मिली जानकारी के अनुसार,यह आग सुबह के करीब 3 बजे आग लग गई. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के एक अधिकारी ने बताया की यह आग गोरेगांव पश्चिम के आजाद नगर इलाके में जय भवानी बिल्डिंग में लगी.
आग में झुलसे लोगों को जोगेश्वरी के एक ट्रॉमा सेंटर और जुहू के कूपर हॉस्पिटल में भारती कराया गया. जहाँ डॉक्टरों ने दो नाबालिग और दो महिलाओं समेत छह को मृत घोषित कर दिया गया.
Also Read: Breaking : कुवैत के जेलों से 34 भारतीय नर्सों, मेडिकल स्टाफ को किया गया रिहा
आग बुझाने में लगे 4 घंटे
आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड को करीब चार घंटे लग गए। अधिकारी ने बताया कि आठ से अधिक दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
स्थानीय लोगों का कहना है की बिल्डिंग के पार्किंग एरिया में काफी समय से पुराना कपड़ा पड़ा हुआ था, जिसमे आग लगी होगी, और देखते देखते पूरे पार्किंग और इमारत की पहली और दूसरी मंजिल में आग फैल गई।