LPG Gas Cylinder: महंगाई से त्रस्त जनता को राहत दें देने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. फैसले के सामने आते ही लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ उठी है. जी हाँ, जनता को रक्षाबंधन का गिफ्ट मिल चूका है. दरअसल सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Price) में 200 रुपये तक की कटौती की है. सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है. आपको बता दें इसका लाभ उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को मिलेगा. याद दिला दें अगस्त के पहली ही तारीख को पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की थी. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की दामों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ था.
केंद्र सरकार ने देशवासियों को त्यौहार का एक ख़ास तौहफा दिया है, जी हाँ महंगाई से परेशां आम जनता को रक्षाबंधन और ओणम पर सरकार ने एक तोहफा दिया है। महंगाई की मार झेल रहे आम जनता के लिए सरकार ने सस्ते सिलेंडर का एलान किया है। आपको बात दें उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सिलेंडर के दाम पर अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसका एलान किया।
200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी
आपको बता दें उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। यानी उन्हें एक गैस सिलेंडर पर 400 रुपये की छूट मिलेगी केंद्रीय मंत्री ने एलान कटे हुए कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को गैस सिलेंडर पर अलग से 200 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। यानी उन्हें कुल 400 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। 200 रुपये की सब्सिडी सभी उपभोक्ताओं को दिए जाएंगे। इससे पहले एक अगस्त महीने में पेट्रोलियम कंपनियों ने व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की थी।
Also Read: LPG Gas Cylinder Price हुआ 100 रुपया सस्ता, जानिये नया Rate
75 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन
रक्षाबंधन के पहले संध्या में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिए गए इस निर्णयों की जानकारी दी है। वहीं उन्होंने बताया कि 75 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन भी दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें पाइप और चूल्हा भी मुफ्त में दिए जाएंगे। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि गैस सिलेंडर सस्ता हुआ फिर एक बार, राखी और ओणम पर देश की करोड़ों बहनों को पीएम ने दिया उपहार।
Also Read: LPG Gas price: सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, अब सिर्फ 786 रुपये में एलपीजी सिलेंडर
चंद्रयान 3 के सफलता की करी बात
इसके अलावा कैबिनेट की बैठक के बारे में बताते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। वहीँ उन्होंने चंद्रयान मिशन 3 की सफलता के बारे में बात करते हुए कहा कि देश और दुनिया में हमारा रुतबा बढ़ा है। यह सफलता भारत की प्रगति का प्रगति है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे के रूप में मनाया जाएगा। भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश है। कैबिनेट ने चंद्रयान 3 जुड़े हर व्यक्ति की सराहना की है।