Bihar: आने वाले सर्दी के मौसम में जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सात नये डेस्टिनेशन के लिए सीधी उड़ानें शुरू होने की संभावना है। मामले को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी निजी विमानन कंपनियों ने आगरा, खजुराहो, वाराणसी, बागडोगरा, जैसलमेर, भोपाल और पटना के लिए नयी उड़ानें शुरू करने में दिलचस्पी जताई है।
स्थानीय पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा
जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा, “विमानन कंपनियों ने सर्दियों के मौसम में सात नये डेस्टिनेशन के लिए उड़ानें शुरू करने में अपनी इक्छा दिखाई है। ऐसे में राजस्थान में यात्रियों का आना जाना लगातार बढ़ रहा है और सर्दियों में इसमें काफी बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है, जब राज्य में पर्यटन चरम पर होता है।” अधिकारी के मुताबिक, आगरा, खजुराहो, वाराणसी, जैसलमेर, बागडोगरा जैसे नये वायुमार्ग में पर्यटक काफी घूमना पसंद करते हैं और इन तक सीधी ‘कनेक्टिविटी’ उपलब्ध कराने से स्थानीय पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
Also Read: Bihar: अब छात्रों पर भी चलेगा kk pathak का हंटर, क्लास से रहे गायब तो एडमिशन होगा रद्द
सीधी ‘कनेक्टिविटी’ की घोषणा
‘समर शेड्यूल’ में पहले भोपाल और पटना के लिए सीधी ‘कनेक्टिविटी’ की घोषणा की गई थी, लेकिन कुछ तकनीकी समस्या के कारण इंडिगो परिचालन नहीं कर सकी। कंपनी अब सर्दियों के मौसम में दोनों वायु मार्ग पर परिचालन शुरू करने वाली है। पर्यटन के आवागमन को देखते हुए जैसलमेर के लिए सीधी उड़ान हर साल सर्दियों की शुरुआत से लेकर गर्मियों की शुरुआत तक जारी रहती है।
Also Read: Bihar: दुबई एयरपोर्ट जैसा होगा पटना का गांधी मैदान मेट्रो स्टेशन, जाने क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं
वही छुट्टियां होने के कारण
छुट्टियों और बेहतर कनेक्टिविटी के कारण यात्री संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। अप्रैल से जून तक गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्री यातायात में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। अप्रैल 2023 से विभिन्न कारणों से जयपुर हवाई अड्डे पर यात्री यातायात लगातार गति पकड़ रहा है। वहीँ पर्यटन उद्योग के जानकारों के मुताबिक, लगतार बढ़ रही यात्री संख्या में वृद्धि सुखद संकेत है और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो कोरोना वायरस महामारी के बाद पर्यटन उद्योग में फिर से बढ़ोत्तरी आएगी।