Astro Tips: हिंदू धर्म में दान देना और लेना दोनों ही परंपरा के अंतर्गत आती है जो सदियों से चली आ रही है। और हिन्दू धर्म की मान्यता है कि दान शुभ कर्म है। हालांकि दान देने और लेने के लिए हिंदू धर्म शास्त्रों में खास नियम बताए गए हैं। इसके अलावा लोग मानसिक संतुष्टि के लिए भी दान करते हैं।
कहते हैं दान एक ऐसी चीज है जिससे ग्रहों की दशा और दिशा ठीक रहती है। ऐसे में धर्म शास्त्रों के जानकार कुछ चीजे दान में न लेने को लेकर बात कही है। दरअसल कुछ ऐसी चीज हैं जिन्हे दान में नहीं लेना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से बुरा वक्त शुरू हो जाता है। आइए जानते हैं कि किन 5 चीजों को दान में नहीं लेना चाहिए।
बासी खाना
ज्योतिष शास्त्र की मान्यता के अनुसार, अगर आप कभी भी किसी को दान में बासी भोजन देते या लेते हैं तो ऐसा बिलकुल भी न करे। पौराणिक मान्यता है कि बासी भोजन का दान करने से घर के लोग अनेक प्रकार की बीमारियों से घिर जाते हैं। ऐसे में इस बात का हमेशा ध्यान रखें।
प्लास्टिक और स्टील के बर्तन
कई बार जो हमारे घर पुराने स्टील के बर्तन होते हैं हम उन्हें दान कर देते हैं तो ऐसे में आपको बता दें धर्म शास्त्रों में प्लास्टिक और स्टील के बर्तन का दान नहीं करना चाहिए। कहते हैं कि स्टील के बर्तनों का दान करने से घर की सुख-शांति बिगड़ने लगती है। वहीं प्लास्टिक का दान करने से बिजनेस चौपट होने लगता है। ऐसे में ये 2 चीज ना तो किसी को दान स्वारूप देना चाहिए और ना ही इन्हें किसी से दान के तौर पर स्वीकार करना चाहिए।
Also Read: Vastu Tips: भूलकर भी मुफ्त में ना ले ये चीजें, हो जायेंगे कंगाल, मांगने पड़ेंगे दूसरों से पैसे
खराब तेल
अक्सर सभी लोग शनिवार को तेल दान तो करते हैं इससे कुंडली के शनि दोष को दूर किया जा सालता है मगर दान में जो तेल आप देते हैं वह तेल कभी खराब नहीं होना चाहिए। दरअसल खराब तेल का दान करने से जीवन में आर्थिक तंगी छा जाती है। ऐसे में तेल का दान करने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें।
झाड़ू
ज्योतष शास्त्र के मुताबिक, झाड़ू मां लक्ष्मी का प्रतीक है। ऐसे में कभी भी झाड़ू का दान नहीं करना चाहिए। दरअसल जानकार बताते हैं कि झाड़ू का दान करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। जिसके परिणामस्वरूप घर में धन की हानि होने लगती है।
पुराने कपड़े
शास्त्रीय मान्यता के अनुसार, कपड़ों का दान करना बेहद शुभ है। लेकिन कभी किसी को पुराने कपड़ों का दान नहीं करना चाहिए। दरअसल पुराने कपड़ो का दान करने से ग्रह दशा खराब हो जाती है। जिसकी वजह से जीवन में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है।