Adhar Card Update Last Date: अगर आपने अपना Adhar Card अभी तक एक बार भी अपडेट नहीं कराया है तो जल्दी ही करा ले. आधार कार्ड बनवाए अगर आपको 10 साल हो गये हैं तो डेमोग्राफिक अपडेशन जरूरी है ऐसे में आज ही करा ले अपडेट. UIDAI यह प्रक्रिया फिलहाल बिलकुल फ्री में हो रही है लेकिन आज (14जून 2023) के बाद इसके लिए चार्ज देना होगा.
हम सब जानते हैं, आधार कार्ड कितना जरूरी डॉक्युमेंट है. इसके बिना हमारा कोई काम होना संभव नहीं है, ऐसे में इसे अपडेट रखना भी बेहद जरूरी है. कई बार हमारे नाम, जन्मतिथि में कुछ गलती रह जाती है, या फिर आपका एड्रेस बदल जाता है और हम उस समय उस पर ध्यान नहीं देते, इसके अलावा ज्यादा समय बीतने पर बायोमैट्रिक डिटेल्स यानी फिंगरप्रिंट्स, आंखों की पुतलियां भी चेंज हो जाती है. ऐसे में आधार अपडेशन बेहद आवश्यक है.
ऑनलाइन फ्री में कर सकते हैं Adhar Card Update
UIDAI ने अपडेशन कि प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए इसकी सुविधा कुछ समय के लिए फ्री कर रखी है. 16 मार्च से ही आधार-पैन लिंक की डेडलाइन के बीच यह सुविधा शुरू कि गयी थी, जिसकी आज आखरी तारीख है.
UIDAI के अनुसार, आप myaadhaar.uidai.gov.in पोर्टल पर अपना आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ अपलोड कर अपने आधार कार्ड को रीवैलिडेट करा सकते हैं. इसके लिए आपसे किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा. लेकिन आज यानी 14जून तक ही है आखिरी तारीख. आज के बाद अपडेट कराने से आपसे चार्ज लिया जायेगा.
Adhar Card Update करने कि क्या है प्रकिया?
आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए आपको इन प्रकिया का पालन करना होगा –
- Step 1: सबसे पहले आधार सेवा की साइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं.
- Step 2: साईट पर लॉगिन करने के बाद आपके सामने ‘Name/Gender/Date of Birth & Address Update’ का विकल्प खुलेगा.
- Step3: यहां ‘Update Aadhaar Online’ पर क्लिक करें.
- Step 4: एड्रेस चेंज के लिए ‘address’ विकल्प सेलेक्ट करें और ‘Proceed to Update Aadhaar’ पर क्लिक करें.
- Step 5: यहां जरूरी डॉक्युमेंट की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी.
- Step 6: इन सारे स्टेप को फॉलो करने के बाद एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) जेनरेट हो जाएगा. जिसे आप ट्रैकिंग के लिए सेव रख लें.
प्रक्रिया पूरी होते ही आप अपने मोबाइल नंबर पर एक मैसेज रिसीव करेंगे. जिसके बाद आपका आधार अपडेट हो जायेगा. यह प्रक्रिया 10 मिनट से भी कम समय में हो जाती है पूरी.
ऑनलाइन क्या-क्या कराना होगा अपडेट ?
आधार में आपका नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल के साथ-साथ बायोमेट्रिक्स फिंगर प्रिंट, आंखों की पुतली यानी अपनी आइरिस डिटेल और फोटोग्राफ जैसी सारी डिटेल अपडेट कराने कि जरूरत है. हालाँकि सारी डिटेल ऑनलाइन चेंज नहीं होती. जैसे बायोमेट्रिक डेटा यानी फोटो, आईरिस या फिंगरप्रिंट को अपडेट करने के लिए सत्यापन प्रक्रिया को स्कैन करने की आवश्यकता होती है जो केवल आधार नामांकन केंद्र पर किया जाता है। तो इसके लिए आपको आधार नामांकन केंद्र जाना होगा.