Aadhar Card को लेकर सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, अब फ्री में होगा ये काम

0
12
Aadhar Card
Aadhar Card

Aadhar Card : अगर आप आधार कार्ड का उपयोग करते हैं या आपके पास आधार कार्ड हैं तो आपके लिए ज़रूरी खबर। आधार कार्ड को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है की अब आधार को फ्री में अपडेट करने की समयसीमा बढ़ा दी गई है. बता दें फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा कल यानी 14 दिसंबर को खत्म हो रही थी, लेकिन UIDAI ने आधार यूजर्स को राहत देते हुए इसे तीन महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है. यानी कि अब अगले तीन महीने तक आधार अपडेट करने के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा।

11 दिसंबर को UIDAI ने एक मेमोरेंडम जारी कर इसके बारे में लोगों को बताया। UIDAI की ओर से कहा गया, आधार अपडेट को लेकर लोगों से पॉजिटिव रेस्पांस मिला है, जिसे देखते हुए अपडेशन की सर्विस को 3 महीने और बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद लोग 15 दिसंबर 2023 से 14 मार्च 2024 तक मुफ्त में आधार अपडेट कर सकते हैं. अपडेशन की प्रक्रिया myAadhar पोर्टल के माध्यम से फ्री में जारी रहेगी.

Also Read: PAN Card: अब घर बैठे आसानी से चेक करें पैन और आधार कार्ड लिंक है या नहीं? सरकार ने शुरू की नयी सुविधा

क्यों महत्वपूर्ण है आधार कार्ड

आधार कार्ड आज के समय में हर भारतीय नागरिक के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है. कई जरूरी कामों के लिए आधार कार्ड का होना बेहद जरूरी है, इसके बिना कोई भी काम होना असंभव है. हम सब जानते हैं आधार कार्ड का उपयोग पहचान प्रमाण पत्र की तरह किया जाता है. बैंक खाता खुलवाने, पासपोर्ट बनवाने, लाइसेंस बनवाने, पैन कार्ड बनवाने व कई अन्य सरकारी, गैर-सरकारी कामों में इसकी आवश्यकता होती ही है. अगर आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं है तो आपकों अपने काम को पूरा करने में काफी मुश्किल हो सकती है या आपसे पहले आधार कार्ड बनवाने को कहा जायेगा.

Also Read: Ration Card: अब इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री में राशन, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

ऑनलाइन ऐसे करें अपडेट

  1. ऑनलाइन अपडेट करने के लिए सबसे पहले मोबाइल या लैपटॉप से UIDAI की वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in को ओपन करें.
  2. ओपन करने के बाद आपको अपडेट आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  3. इसके बाद अब आपको अपना आधार नंबर फिल करना होगा.
  4. जिसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा.
  5. OTP एंटर करने के बाद सर्विसेज टैब के तहत ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ सेलेक्ट करें.
  6. अब ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ पर क्लिक करें और आप एड्रेस, नाम, जेंडर आदि में से जिसे अपडेट करना है उसे चुने.
  7. इसके बाद अगर आपको अपना एड्रेस अपडेट करना है तो उसे एड्रेस के आप्शन को सेलेक्ट कर प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करें.
  8. अब मांगी गई स्‍कैन्‍ड कॉपी अपलोड करें और जरूरी जानकारियां दर्ज करें.
  9. इसके बाद एक सर्विस रिक्‍वेस्‍ट नंबर जेनेरेट होगा. उसे स्‍टेटस ट्रेकिंग के लिए लिख लें.
  10. प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके आधार से जुड़े फोन नंबर पर एक एसएमएस प्राप्त होगा.