Patna-Gaya-Dobhi: अब पटना से गया सफर करने वालो के लिए खुशखबरी! क्योंकि अब पटना से गया तक का सफ़र मात्र 2 घंटे में ही पूरी हो जाएगी. दरअसल, फोरलेन (एनएच-83) बनकर तैयार हो चूका है. 05 जनवरी को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री इस फोरलेन का लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण के बाद इस रोड पर गाड़ियाँ पटना से गया और डोभी से पटना पर दौड़ना शुरू कर देगी. इसके बनने से लोगों को सफर में बेहद राहत मिलेगी. पहले पटना – गया और डोभी की यात्रा करने वाले लोगों को चार से पांच घंटा का समय लग जाता था.
दो घंटे में ही पूरी होगी पटना से गया की यात्रा
लेकिन अब इस फोरलेन के बनने के बाद से पटना से गया का सफर अब मात्र दो घंटे में ही पूरा कर पाएंगे. वहीँ पटना से डोभी तक सफर करने में मात्र तीन घंटे का समय लगेगा. इससे लोग करीब दो घंटे की बचत कर पाएंगे. इस रोड की लागत साढ़े 5 हजार करोड़ है. इसका निर्माण वर्ष 2010 में शुरू हुआ था. जो इतने सालों के बाद जाकर पूरा हुआ है. सूत्रों की माने तो इस फोरलेन के निर्माण में 20 हजार करोड़ खर्च हुए हैं. आपको बता दें पटना-गया-डोभी फोरलेन से 9 बाईपास को कनेक्ट किया गया है.
Also Read: Bihar Train Alert: बिहार की दो दर्जन से अधिक ट्रेनें की गयीं रद्द, यात्रा से पहले देखें लिस्ट
Bihar: खुशखबरी! बिहारवासियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन, जानें टाइमिंग और रूट
Earthquake in Bihar: पटना सहित बिहार के कई हिस्से में ज़बरदस्त भूकंप के झटके, हिला पूरा नेपाल, बिहार