आखिरकार सऊदी अरब से पटना पहुंच गया मज़दूर सुरेश का शव

Saudi Labour Arrived Patna : जैसा की 3 दिन पहले ही हमने आपको एक खबर दी थी भारतीय मज़दूर सुरेश मेहता की मौत की, और इनकी मौत को 2 महीने से अधिक हो गए और तब से अब तक इनका शव भारत नहीं आया था और 30 मार्च को आने की उम्मीद थी. और अब आख़िरकार पूरे 72 दिनों बाद सऊदी अरब से मज़दूर सुरेश का शव अंतिम संस्कार के लिए भारतशहर पटना में आ गया है.

Also Read : तस्करों से 2 करोड़ का सोना बरमाद , सऊदी अरेबिया से आ रहा था तस्कर

जी हां सुरेश मेहता का शव शनिवार रात 10 बजे भिलमा गांव स्थित पैतृक घर लाया जा सका। जैसे ही शव घर पहुंचा लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार सुबह शव का अंतिम संस्कार सोन नदी के तट पर किया गया। जैसे ही ताबूत में बंद शव घर पहुंचा पत्नी दुर्गावती व तीन बच्चे दहाड़ मारकर रोने लगे। उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा था। भारतीय प्रवासी सुरेश मेहता थाना क्षेत्र के बलियारी पंचायत अंतर्गत भिलमा गांव निवासी बातए जा रहे है। वह मजदूरी करने वहां गया था । उसकी मौत की सूचना कंपनी ने मेल कर परिजनों को दी थी.

मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है. प्रवासी सुरेश परिवार में एकलौता कमाने वाला था , परिवार में पत्नी समेत कुल 3 बच्चे है जिनके नाम पत्नी दुर्गावती , पुत्री काजल , पुत्र विशाल व शिवराज है । सुरेश परिजनों के भरण पोषण व अपनी बेटी काजल के शादी करने के जुगाड़ में कमाने के लिए विदेश गया था. युवा समाजसेवी दृष्टि यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान सचिव शशांक शेखर के द्वारा ट्विटर अकाउंट व अन्य माध्यमों से प्रयास किए जाने के बाद मृतक के भाई ने मुख्यमंत्री और सीएम से भी पूरा वाकया बताकर मदद की गुहार लगाइ थी ।

दरअसल सऊदी अरब से श्रम विभाग के हवाले से सऊदी अरब की सरकार और सुरेश के नियोक्ता कंपनी से बात कर पूरे मामले को लाइनअप किया गया था। ताकि मृतक सुरेश का शव सऊदी अरब से 30 मार्च को हवाई जहाज से मुंबई लाया जा सके। मुंबई से दूसरी उड़ान से उसे पटना लाया गया। क्यूंकि मृतक बिहार की राजधानी पटना का था. पटना हवाई अड्डा से शव लेने उसके परिजन गए थे। मृतक के अंतिम संस्कार में जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, पंचायत मुखिया प्रतिनिधि ललन कुमार मेहता, भाजपा नेता विनोद प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।

Also Read : अब इन 5 Professional Workers को भी मिलेगा Online Payment, नहीं कटेगा सैलरी !

Leave a Comment