Puja Special Train: अक्टूबर का महीना आ चूका है और इसी महीने से त्योहारों का सीजन शुरू हो चूका है. जिसमें ज्यादातर लोग अपने घर जाते हैं। जिसके चलते ट्रेनों में खचाखच भीड़ हो जाती है और यात्रियों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में रेलवे ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने वाला है.
सफर आराम से पूरी हो इसीलिए लोग पहले से ही टिकट की बुकिंग भी कर रहे हैं. रेगुलर ट्रेनों में पहले से ही लोगों ने अपने टिकट बुक कर लिए हैं. जिसके चलते लंबी दूरी की ट्रेनों में स्लीपर और AC के सभी क्लासों में आसानी से टिकट नहीं मिल पा रही है.
किया जायेगा 3 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन
छठ का महापर्व भी आने वाले है। जिसमें देशभर से लोग बिहार आते है। उस दौरान ट्रेनों में तो पैर रखने तक कि जगह नहीं होती। सोनपुर सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की दिक्कतों को दूर करने के लिए दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से पटना और गया आने के लिए तीन जोड़ी पूजा स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है.
सप्ताह में 02 दिन चलेगी 03255/03256
छठ पूजा के लिए दो ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा। ट्रेन नंबर 03255 सुपरफास्ट पटना से 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक गुरुवार और रविवार को पटना से रात 10:20 बजे आनंद विहार के लिए खुलेगी, जो दोपहर 03 बजे आनंद विहार स्टेशन पहुंचेगी.
इसी प्रकार 03256 सुपरफास्ट आनंद विहार से 24 नवंबर से 11 दिसंबर तक शुक्रवार व सोमवार को रात 11:30 बजे पटना के लिए शुरू होगी, जो अगले दिन शाम 5:20 बजे पटना जंक्शन आएगी. अप और डाउन में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर स्टेशनों पर भी रूकेगी.
सप्ताह में 01 दिन चलेगी 02391/02392
ट्रेन नंबर 02391 सुपरफास्ट 25 नवंबर से 09 दिसंबर तक हर शनिवार को पटना से रात 10:20 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 3 बजे आनंद विहार पहुँच जाएगी. वहीं, 02392 सुपरफास्ट 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक हर रविवार आनंद विहार से रात 11:30 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 5:20 बजे पटना पहुंचेगी. बता दें अप और डाउन में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर भी रूकेगी.
सप्ताह में 03 दिन चलेगी गया स्पेशल
सप्ताह में 3 दिन के लिए गया स्पेशल ट्रेने भी चलेगी. ट्रेन नंबर 03635 सुपरफास्ट 20 नवंबर से 08 दिसंबर तक गया से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दोपहर 2:15 बजे खुलेगी. अगले दिन यह ट्रेन सुबह 05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वहीँ आनंद विहार से 03636 सुपरफास्ट 21 नवंबर से 09 दिसंबर तक हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार की सुबह 7 बजे गया के लिए खुलेगी और उसी दिन रात 20.45 बजे पहुंचेगी.