Breaking : छपरा में RJD नेता का अपहरण ,हथियार के बल पर ऑफिस से उठा ले गए बदमाश

बिहार – इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है छपरा से आ रही है जहां RJD नेता सुनील कुमार राय का अपहरण हो गया है। यह घटना मंगलवार के सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। घटना के बारे में कहा जा रहा है की अपराधी हथियार और नकाब पहनकर पहुंचे थे । मिली जानकारी के अनुसार साढ़ा स्थित उनके ऑफिस से अपराधियों ने उनका अपहरण किया है । ​​​​बता दें कि सुनील कुमार राय पूर्व में राजद से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं।

वही सुनील कुमार के अपहरण का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि अपराधी 5-6 की संख्या में है और राजद नेता के साथ मारपीट करते हुए उन्हें स्कॉर्पियो में बिठा रहे हैं। वारदात स्थल से थोड़ी दूर पर उनका मोबाइल फोन भी मिला है। आशंका है कि लोकेशन ट्रेस ना हो इसलिए अपराधियों ने किडनैपिंग के बाद राजद नेता का फ़ोन फेंक दिया। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।

अपहरण के बाद सुनील राय के साढ़ा स्थित आवास पर लोगों का जमावड़ा लग गया है। घटना के बाद पुलिस सभी बिन्दुओं पर छान बिन कर रही है। राजद नेता सुनील राय जमीनी कारोबार से भी जुड़े हैं। पूर्व में भी कई बार उनका दूसरों से जमीन को लेकर विवाद हो चुका है। सुनील राय अपने आवास में रहते है, जो कार्यालय से 700 मीटर की दूरी पर है। इतनी सुबह वह कार्यालय क्यों पहुंचे यह भी चर्चा का विषय है। अपहरण को लेकर राजद नेता के परिजन कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजद नेता के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस एक स्पेशल टीम बनाकर जांच कर रही है।

Leave a Comment