BIHAR NEWS : बिहार के नेता और प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बढ़ती हुई महंगाई को लेकर के एक बार फिर से बिहार पर हमला बोला है वह सीएम नीतीश कुमार की उम्र को लेकर को तंज कसते हुए कहते है कि वह बस अपनी उम्र काट रहे है और उन्हें पूरा समर्थन दे रही बीजेपी केवल पालकी ढो रही है उन्होंने बिहार की सरकार से सवाल किया कि नौकरियां कहां है।

तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कहाँ, बिहार में महंगाई और बेरोजगारी की समस्या चरम पर है डबल इंजन सरकार के कारण हर एक क्षेत्र में ट्रबल ही ट्रबल है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बस अपनी उम्र काट रहे है और कमजोर और मजबूर भाजपा उनकी पालकी को ढो रही है लोगो को यह बताना चाहिए कि बिहारी युवाओं की 19 लाख नौकरिया कहां है ?
तेजस्वी यादव ने राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर बिहार और केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया है उनका कहना है कि बीजीपी और JDU की NDA सरकार को बताना चाहिए कि 2020 में विधानसभा चुनाव के दौरान उन लोगो को 19 लाख नौकरिया देने के लिए वादा किया गया था उसका आखिर क्या हुआ रघोपुर से विधायक ने राज्य में बढ़ते हुए अपराध के ग्राफ को लेकर भी सरकार को आड़े हाथ लिया है उनका कहना है कि हर जगह अपराध हो रहे है हर दिन रेप और हत्याए हो रही है।